Greater Noida

पर्यावरण संरक्षण समिति के नेतृत्व में डाक्टर शैलेश रौसा को नवादा गांव में किया सम्मानित।

पर्यावरण संरक्षण समिति के नेतृत्व में डाक्टर शैलेश रौसा को नवादा गांव में किया सम्मानित।

अमेरिकन यूनिवर्सिटी द्वारा होलिस्टिक साइंस ओर कैंसर रिसर्च के साथ स्वास्थ्य सेवा के लिए डाक्टर शैलेश कुमार रौसा को डाक्टरेट की मानद उपाधि देकर सम्मानित किया गया है।

आयुर्वेद, इलैक्ट्रो होम्योपैथी, पंचगव्य व प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से असाध्य रोगियों का इलाज संभव । डाक्टर शैलेश रौसाएम

शफी मौहम्मद सैफी

बिलासपुर । उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिष्ठित चिकित्सक डाक्टर शैलेश कुमार रौसा संस्थापक पंचगव्य अनुसंधान केन्द्र शरकपुर गौशाला में स्वास्थ्य सेवाओं से पिछले दस वर्षों से सैकड़ों असाध्य रोगियों को स्वस्थ करने को लेकर अमेरिका की फ्लोरिडा स्थित इंटरनेशनल सोशल अवेयरनेस एवं पीस यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की मानद उपाधि से रविवार 8 अक्टूबर 2023 को देहरादून में रेनवो चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया गया था। शरकपुर गौशाला संचालक योगेश रौसा के नेतृत्व में गौशाला पंचगव्य अनुसंधान केन्द्र शरकपुर के सेवादारों व ग्रामीणों सहित क्षेत्र में खुशी का माहौल है । योगेश रौसा ने बताया डाक्टर शैलेश रौसा द्वारा पीछले दस वर्षों से विकलांग, विधवा, गरीब, धर्मगुरु, मीडिया आदि को इलाज निःशुल्क मुहैया कराया जा रहा है । अब-तक कैंसर, किडनी, बवासीर, जोड़ों में दर्द, एलर्जी, लीवर आदि लाइलाज असाध्य सैकड़ों रोगियों का इलाज कर स्वस्थ करने में कामयाबी हासिल कर सम्मान के हकदार बने है । इस सम्मान से गांव सहित जिला व प्रदेश का नाम रोशन करने पर क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है । शुक्रवार को मास्टर धर्मपाल की अध्यक्षता व संजय नवादा के संचालन में एक भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया । जिसमें डाक्टर शैलेश रौसा संस्थापक पंचगव्य अनुसंधान केन्द्र शरकपुर को क्षेत्र के 26 गांवों के गणमान्य लोगों ने संजय नवादा अध्यक्ष पर्यावरण संरक्षण समिति के नेतृत्व में फूलमालाओं सहित शाल ओढ़ाकर पगड़ी बांध सम्मानित किया गया । इस मौके पर उपस्थित सैकड़ों लोगों को सम्बोधित करते हुए डाक्टर शैलेश रौसा ने बताया आहार विहार दिनचर्या से बहुत से रोगों से मुक्ति मिल सकती है । उन्होंने बताया कब कैसे क्या खाना-पीना चाहिए । इसको जानने और समझने की जरूरत है । इस मौके पर अनूप वैद, सोबी प्रधान, राज सिंह प्रधान, संतवीर भाटी, धर्मेंद्र भाटी संस्थापक इंटरनेशनल केडी पब्लिक स्कूल, जगदीप नागर, सोविंदर नागर, श्रीपाल भाटी, डॉक्टर सतपाल, हरि ठाकुर, संजय नागर, राकेश पाल संस्थापक अमीचंद सर्वोदय कन्वेंट स्कूल,अरुण नागर, कपिल प्रधान, प्रमोद मास्टर, यतेंद्र नागर, जीते बाबा, नूर मोहम्मद, धीरज प्रमुख, बालकृष्ण प्रधान, चौ मिश्री, चौ खुस्सी, चौ बिहारी, चौ तेजवीर, चौ देवेन्द्र, चौ राजू, सुभाष सरपंच, कविंद्र सरपंच, ज्ञानी ठेकेदार, मास्टर विजय, प्रमोद, कृष्ण, हेमी ठेकेदार, चौ बिजेंद्र, मास्टर शंकर नागर, सतवीर खेरली, आदेश शर्मा, बती, देवी प्रजापत, बबलू नागर, सिद्धांत नागर व पर्यावरण संरक्षण समिति टीम सहित नवादा के दर्जनों ग्रामीणों मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button