जिला पंचायत बुलंदशहर द्वारा शीर्षक “स्वच्छता ही सेवा विषय पर हस्तलिखित व स्वलिखित लेखन परीक्षा का आयोजन 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक
जिला पंचायत बुलंदशहर द्वारा शीर्षक “स्वच्छता ही सेवा विषय पर हस्तलिखित व स्वलिखित लेखन परीक्षा का आयोजन 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। स्वच्छता ही सेवा (स्वभाव स्वच्छता -संस्कार स्वच्छता ) पखवाड़ा जो की 17 सितम्बर 2024 से 1 अक्टूबर 2024 तक आयोजित किया जा रहा है इस बारे में हमें बुलंदशहर के बुलंदशहर जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी धरमजीत त्रिपाठी ने बताया कि जन जागरूकता के दृष्टिगत जिला पंचायत बुलंदशहर द्वारा शीर्षक “स्वच्छता ही सेवा “(स्वभाव स्वच्छता -संस्कार स्वच्छता )विषय पर हस्तलिखित व स्वलिखित लेखन कक्षा 09 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों से कार्यालय जिला पंचायत के ई मेल amazpbsr@gmail.com पर आमंत्रित किए जा रहे हैं |साथ ही लेख कार्यालय जिला पंचायत कलेक्टरेट कंपाउंड बुलंदशहर -203001 पर डाक द्वारा भी प्रेषित किया जा सकता है |उत्कृष्ट 03 लेखों को क्रमशः 5100/ व ट्रॉफी, 2100 व ट्रॉफी तथा 1100 व ट्रॉफी जिला पंचायत सभागार बुलंदशहर में 02 अक्टूबर को पुरुस्कृत किया जाएगा |