GautambudhnagarGreater noida news
दनकौर पुलिस का सराहनीय कार्य, मात्र 8 घंटे में तलाश दिया लापता छात्र।
दनकौर पुलिस का सराहनीय कार्य, मात्र 8 घंटे में तलाश दिया लापता छात्र।
ग्रेटर नोएडा। दनकौर कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह और कस्बा चौकी प्रभारी आशीष यादव व उनकी टीम के अथक प्रयास से लापता छात्र को राजस्थान से शकुशल बरामद कर लिया गया। दनकौर पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए छात्र के परिजनों और अन्य ग्रामीणों द्वारा फूल माला पहनाकर दनकौर पुलिस का अभिवादन किया गया लोगों का कहना है कि दनकौर पुलिस द्वारा उन्हें छात्र को वापिस लाने का भरोसा दिया गया इसके बाद केवल 8 घंटे में ही उसे तलाश कर पाना सराहनीय है।