GautambudhnagarGreater Noida

जिला निर्वाचन अधिकारी ने फूल मंडी फेस-2 नोएडा पहुंचकर स्ट्रांग रूम का किया स्थलीय निरीक्षण। सीसीटीवी कंट्रोल रूम टीम को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

जिला निर्वाचन अधिकारी ने फूल मंडी फेस-2 नोएडा पहुंचकर स्ट्रांग रूम का किया स्थलीय निरीक्षण

सीसीटीवी कंट्रोल रूम टीम को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

फूल मंडी फेस-2 नोएडा में तैनात सुरक्षा बल मुस्तैदी के साथ रखें निगरानी। जिला निर्वाचन अधिकारी

शफी मौहम्मद सैफी

गौतमबुद्धनगर।लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 का 26 अप्रैल 2024 को मतदान संपन्न होने के उपरांत सभी पोल्ड ईवीएम मशीनों को फूल मंडी फेस-2 नोएडा में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखा गया है, जिसका आज जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने सीसीटीवी कंट्रोल रूम में पहुंचकर सीसीटीवी मॉनिटरिंग सेल को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सीसीटीवी कैमरे बंद नहीं होने चाहिए एवं सीसीटीवी पर विशेष निगरानी रखी जाए, इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान फूल मंडी फेस-2 नोएडा में तैनात सुरक्षा बलों से सुरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करते हुए सुरक्षा बलों को मुस्तैदी के साथ अपनी-अपनी ड्यूटी करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button