GautambudhnagarGreater noida news

हर तरफ व्यक्ति भक्तिमय उत्साह। नृत्य करते श्रद्धालु । फूलों, मेवाओ, मिष्ठान और खिलौनों की वर्षा। गुब्बारा और पुष्पों से सजा कथा स्थल। दोनो हाथ ऊपर कर श्रीहरि, श्रीराम और श्रीकृष्ण के जयकारों की गूंज।

सब प्रकार के संकट से मुक्त करता है गजेन्द्र मोक्ष का पाठ। आचार्य पवन नंदन

हर तरफ व्यक्ति भक्तिमय उत्साह। नृत्य करते श्रद्धालु । फूलों, मेवाओ, मिष्ठान और खिलौनों की वर्षा। गुब्बारा और पुष्पों से सजा कथा स्थल। दोनो हाथ ऊपर कर श्रीहरि, श्रीराम और श्रीकृष्ण के जयकारों की गूंज।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। डेल्टा 1 के कम्युनिटी सेंटर में भारतीय धरोहर विचार मंडल, ग्रेटर नोएडा के द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा में आचार्य पवन नंदन ने श्री राम के प्राकट्य व श्रीकृष्ण अवतार का वर्णन किया। गोस्वामी तुलसीदास के दोहों के माध्यम से श्रीहरि के जन्म से लेकर लवकुश कथा का संगीतमय वर्णन किया।

श्रीकृष्ण के जन्म पर कथा स्थल गोकुल और श्रीराम के जन्म के साथ मानों अवधपुरी बन गया।प्रहलाद चरित्र, हिरण्यकश्यप वध, गजेंद्र उद्धार, देवासुर संग्राम, अमृत मंथन, बलि वामन चरित्र, सूर्य चंद्र वंश का वर्णन करते हुए आचार्य पवन नंदन ने कहा चार काम संध्या के समय नहीं करना चाहिए। संध्या के समय शयन करने से शरीर रोगी और भोजन करने से व्यक्ति क्लेश से युक्त होता है। संध्या के समय रति क्रीड़ा करने से दुष्ट संतान का जन्म होता है। संध्या के समय पढ़ाई करने से याद किया हुआ समय पर याद नहीं आता है। इसलिए इन चार कार्यों को संध्या के समय ना करें ।

कथा के आरम्भ में मुख्य यजमान नरेश गुप्ता, दैनिक यजमान नवीन जिंदल, मनोज गर्ग, सौरभ बंसल, सत्यप्रकाश अग्रवाल ने हरिद्वार से पधारे भागवत कथा व्यास पवन नंदन जी का स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया।ग्रेटर नोएडा में दिनांक 17 से 23 मार्च तक प्राचीन भारत की ज्ञान सम्पदा के संरक्षण, संवर्धन और निःशुल्क आयुर्वैदिक चिकित्सा को समर्पित भागवत कथा का आयोजन डेल्टा वन, ग्रेटर नोएडा के कम्यूनिटी सेंटर में किया जा रहा है।

कथा में दादरी के विधायक तेजपाल नागर, भाजपा के जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा,बच्चू सिंह , एडीएम, प्रमोद चौहान, सरोज तोमर, विनीता शर्मा, ममता सिंह, पूनम अग्रवाल, रश्मि अरोड़ा, संजय सूदन, गौरव उपाध्याय, नवनीत गुप्ता, डी के अरोड़ा, अनुज उपाध्याय, कौशल गुप्ता, कपिल कृष्णा, शरद त्यागी , मुकुल गोयल, सतीश गुप्ता, गिरीश जिंदल,रवि जिंदल , देवराज बंसल , नोएडा से पधारे वरिष्ठ समाज सेवी और भारत विकास परिषद के केंद्रीय वित्त मंत्री महेश बाबू गुप्ता, सुरेन्द्र चौहान और राकेश चौहान भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button