इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आयोजित हुआ दीपोत्सव कार्यक्रम, सांसद डॉ. महेश शर्मा एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार के अलावा सैंकड़ों उद्यमी हुए शामिल।
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आयोजित हुआ दीपोत्सव कार्यक्रम, सांसद डॉ. महेश शर्मा एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार के अलावा सैंकड़ों उद्यमी हुए शामिल।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। आईआईए संगठन द्वारा आयोजित”रॉयल हैबिटेट सेंटर के प्रांगण में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। अरोरा इवेंट कंपनी की एंकरों ने मंच का संबोधन किया।इस कार्यक्रम में गौतमबुद्धनगर के लोकसभा सदस्य डॉक्टर महेश शर्मा , विधायक दादरी तेजपाल नागर व एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार शामिल हुए और सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दीं इसके अलावा आगामी वर्ष 2024 के कैलेंडर का विमोचन हुआ । उपस्थित जनों ने कार्यक्रम को आकर्षक बताया, प्रशंसा की।आमंत्रित कविगणो ने अपनी काव्य रचनाओं, सुंदर हास्य, हंसगुल्लों से गुदगुदाया, हंसाया और सभी को आनंद आया l सभी ने करतल ध्वनि से कवियों का उत्साह बढ़ाया ।इस दीपोत्सव में आईआईए वाइस प्रेसिडेंट राजीव बंसल, क्षेत्रीय चेयरमैन कुलदीप गुप्ता, सीईसी राजीव सूद, इंडस्ट्रियल पार्क चेयरमैन बाबू राम भाटी, दिल्ली चेप्टर श्री एल के पांडे, चेप्टर चेयरमैन राकेश बंसल, राष्टीय सचिव विशारद गौतम, सचिव सरबजीत सिंह, कोषाध्यक्ष विपिन माहना, सर्वेश गुप्ता, जे एस राणा, ए डी पांडे, अश्वनी महेंद्रु , अमित शर्मा, पी पी शर्मा, मुकेश अग्रवाल, मनोज सिराधना, राजीव वर्मा, संजय अग्रवाल, जगदीश सिंह, विजेंद्र गोयल, विजय गोएल, श शिशुपम त्यागी, प्रमोद गुप्ता, हिमांशु पांडे, मनोज ग्रोवर, सुरेश जैन, अनु भार्गव, गौरव मिंडा, राकेश कुमार, सोमेश कौशिक, सोहराब जामी एवम अन्य चैप्टर से आमंत्रित पदाधिकारियों, एनपीसीएल, ग्रेटर नोएडा अग्निशमन विभाग से इंदरपाल सिंह , शारदा विश्विद्यालय से प्रो भीम सिंह एवम टीम , जीएल बजाज से मोहित बंसल , ग्रेटर नोएडा चैप्टर के सदस्यों ने सहभाग किया, व ग्रेटर नोएडा चैप्टर के लगभग 400 व्यक्तियों ने सुरुचि भोज किया ।इस आयोजन में लकी ड्रा भी निकाला गया जिसमे 25 से अधिक इनाम भाग्यशाली लोगों को मिले I