भूकंप एवं केमिकल हज़ार्ड पर आधारित राष्ट्रीय स्तरीय मॉक एक्सरसाइज “सुरक्षा चक्र” की तैयारियों को लेकर बैठक हुई सम्पन्न।
भूकंप एवं केमिकल हज़ार्ड पर आधारित राष्ट्रीय स्तरीय मॉक एक्सरसाइज “सुरक्षा चक्र” की तैयारियों को लेकर बैठक हुई सम्पन्न।

गौतमबुद्धनगर।उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के माननीय उपाध्यक्ष योगेन्द्र डिमरी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्तरीय मॉक एक्सरसाइज “सुरक्षा चक्र” के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक आज विकास भवन गाजियाबाद के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में मॉक ड्रिल की सटीक योजना, समन्वय, संसाधनों की उपलब्धता एवं आपातकालीन प्रतिक्रिया तंत्र की कार्यप्रणाली की समीक्षा की गई। यह मॉक एक्सरसाइज आगामी 01 अगस्त 2025 को भूकंप एवं केमिकल हज़ार्ड की थीम पर आधारित होगी, जिसे तीन राज्यों दिल्ली, उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा में एक साथ आयोजित किया जाना है।

उत्तर प्रदेश राज्य से जनपद गौतमबुद्धनगर एवं गाजियाबाद को इस अभ्यास हेतु चयनित किया गया है। एक्सरसाइज की पूर्व तैयारियों की समीक्षा हेतु माननीय उपाध्यक्ष द्वारा दोनों जनपदों में पांच–पांच स्थलों कारखाना, विद्यालय, हॉस्पिटल, सरकारी भवन एवं आवासीय क्षेत्र को चिन्हित किया गया है, जहां यह अभ्यास किया जाएगा।बैठक में जनपद गौतमबुद्धनगर की ओर से अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अतुल कुमार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार, प्रभारी अधिकारी (आपदा) आशुतोष गुप्ता तथा जिला आपदा विशेषज्ञ ओमकार चतुर्वेदी सहित जनपद स्तरीय अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



