दनकौर नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक सिंह ने बड़ा मोहल्ला वाल्मीकि में गौशाला के गेट से बड़ा मोहल्ला चौक तक सीसी रोड कार्य का किया शुभारंभ
दनकौर नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक सिंह ने बड़ा मोहल्ला वाल्मीकि में गौशाला के गेट से बड़ा मोहल्ला चौक तक सीसी रोड कार्य का किया शुभारंभ।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। दनकौर नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक सिंह ने बड़ा मोहल्ला वाल्मीकि में गौशाला के गेट से बड़ा मोहल्ला चौक तक सीसी रोड कार्य का शुभारंभ किया इस बारे में हमें दीपक सिंह ने बताया की दनकौर में विकास कार्य जारी हैं जगह-जगह सड़कों का निर्माण किया जा रहा है इसके अलावा पानी निकासी के लिए भी नाले का निर्माण किया जा रहा है उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार से उन्हें पूरा फायदा मिल रहा है और सरकार की योजनाओं से कस्बे में जमकर विकास कार्य किया जा रहे हैं
इस मौके पर सभासद सौरभ सागर, देवेंद्र सिंह,दुष्यंत कुमार ,धर्मी भाटी ,अमित कुमार, मोहित दक्ष, रवि नागर व हरिओम सैनी व राकेश अग्रवाल, गौरी शंकर, बल्लू, संजय सिंह, सनी ढाकोलिया भी मौजूद रहे।