GautambudhnagarGreater noida news

एक बार फिर अस्तौली में अपने ससुर की 7 वी पुण्यतिथि पर नीलम भाटी बनी संता क्लास, और बाटे सभी बच्चों को उपहार।

एक बार फिर अस्तौली में अपने ससुर की 7 वी पुण्यतिथि पर नीलम भाटी बनी संता क्लास, और बाटे सभी बच्चों को उपहार।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने जेवर विधानसभा के ग्राम असोली में स्वर्गीय श्रीचंद भाटी की सातवीं पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में ग्राम और आसपास की उपस्थिति बच्चियों से संवाद के दौरान कहा कि जब बेटियां शिक्षित होती हैं तो नस्ल संवर जाती है।

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने उपस्थित छात्र छात्राओं केशव सिंह, योगेश भाटी, ऋषभ भाटी, धीरज कुमार,कविता भाटी, कोमल भाटी,राहुल भाटी, सचिन भारद्वाज, मानसी शर्मा, रुचा भाटी से काफी समय तक बातचीत की और सभी बच्चों को विधायक धीरेंद्र सिंह ने जैकेट अपनी ओर से गिफ्ट की इसके अलावा नीलमभाटी जो ग्राम पाठशाला की संस्थापक सदस्य भी हैं उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को शॉल उड़ा कर सम्मानित किया और 10 और 12 के बच्चों को कैश प्राइज दिया। आपको बता दे स्वर्गीय श्रीचंद भाटी के पुत्र राजेंद्र सिंह भाटी और उनकी पुत्रवधू डॉक्टर नीलम भाटी द्वारा हर साल यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है

जिसमें क्षेत्र के काफी लोग शामिल होते हैं इस बार जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह मुख्य अतिथि थे इस मौके पर उन्होंने कहा कि अभिभावक भी अपनी जिम्मेदारी समझें और बेटी बेटों में भेदभाव ना करें। अपनी सोच बदलें और अभिभावक अपने बच्चों को शिक्षित कर उन्हें आगे बढ़ने का मौका दें इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय लोकदल के अजीत दौला, जिला पंचायत सदस्य रहे भाजपा युवा नेता योगेंद्र भाटी, जिला पंचायत सदस्य सुनील भाटी देवटा, क्या बनाई जिला बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अंकित भाटी , प्रवीण भारतीय, निर्देशक राजेंद्र कुमार भाटी, अरुण कुमार भाटी,अमित गढ़ी भी कार्यक्रम में शामिल हुए इस कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस में सेलेक्ट हुए योगेश भाटी, ऋषभ भाटी, धीरज कुमार, कविता भाटी, कोमल भाटी, सीआईएसफ में सेलेक्ट हुए राहुल भाटी, भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर के टेक्निकल असिस्टेंट सचिन भारद्वाज को सम्मानित किया गया इसके अलावा हाई स्कूल की टॉपर मानसी शर्मा को 5100 रुपए और सेकंड टॉपर रुचि भाटी को 3100 रुपए के अलावा 12वीं के टॉपर केशव सिंह को 5100 रुपए का पुरस्कार दिया गया। इस कार्यक्रम के बारे में नीलम भाटी ने बताया कि वह हर वर्ष इस कार्यक्रम को आयोजित करती हैं और जो क्षेत्र की प्रतिभाएं हैं उन्हें सम्मानित किया जाता है जिससे उनकी हौसलाअफजाई हो सके

Related Articles

Back to top button