Greater Noida

एमिटी यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा में बच्चों ने किया संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का सिमुलेशन। इजरायल और फिलिस्तीन संकट पर की चर्चा।

एमिटी यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा में बच्चों ने किया संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का सिमुलेशन। इजरायल और फिलिस्तीन संकट पर की चर्चा।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। एमिटी यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा में एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के तत्वाधान में 8 नवंबर 2023 को यूथ मॉडल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सिमुलेशन का आयोजन किया गया। जिसमें सुरक्षा परिषद के सभी सदस्य देशों का प्रतिनिधित्व करते हुए बच्चों ने अपने अपने देश के मतों को जाहिर किया।बता दें कि इजरायल और फिलिस्तीन संकट के बाद से जो दुनिया भर में भूराजनीति परिदृश्य में बदलाव देखें जा रहे हैं उन सारे बदलावों का इस सिमुलेशन में भी खासा ध्यान रखा गया था। कई देश जैसे अमरिका और फ्रांस खुलकर इजरायल का समर्थन करते नजर आए वहीं कुछ देश जैसे इराक और ब्राजील जैसे देशों ने फिलिस्तीन का साथ दिया।कार्यक्रम के अंत में एमिटी यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा के महानिदेशक प्रो. डॉ. अजय राणा सर ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि हमें इस तरह के कार्यक्रमों की जरूरत है जहां लोगों को अंतरराष्ट्रीय संबधों के बारे में जानकारी मिले। उन्होंने अपने वक्तव्य में एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के हेड ऑफ इंस्टीट्यूट डॉ. नंदिता त्रिपाठी,और उनकी टीम के प्रयास की सराहना की। इस कार्यक्रम का संचालन एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की सहायक प्राध्यापिका प्रो. ज्योतिष्णा दिक्षित ने किया। वहीं इस कार्यक्रम में एमिटी यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा के रजिस्ट्रार अनिल कुमार चौधरी, डीन एकेडमिक्स प्रो. जसबीर जस्सी और डीन मैनेजमेंट एंड एलाइड डोमेन ब्रिगेडियर हरदीप धानी भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक प्राध्यापक प्रो. राजीव सेमवाल, प्रो. आभा श्री पांडे, प्रो. अनुभव चौहान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Articles

Back to top button