एम.सी.गोपीचंद इंटर कालिज खेडी, ग्रेटर नोएडा के छात्र-छात्राओं ने नवनिर्मित संसद भवन का किया भ्रमण।
एम.सी.गोपीचंद इंटर कालिज खेडी, ग्रेटर नोएडा के छात्र-छात्राओं ने नवनिर्मित संसद भवन का किया भ्रमण।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। एम.सी.गोपीचंद इंटर कालिज खेडी, ग्रेटर नोएडा के छात्र-छात्राओं ने नवनिर्मित संसद भवन का रोमांचक भ्रमण किया। विद्यालय के प्रबंध- निदेशक श्री करतार सिंह जी ने बताया कि हम प्रयोगात्मक शिक्षा में विश्वास करते हैं और इसी क्रम में बच्चों को दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के मंदिर की यात्रा कराई गयी।छात्रों ने लोकसभा, राज्यसभा,सेंट्रल हॉल देखा संसद भवन में गाइड ने बच्चों को सभापति, कैबिनेट मंत्री, मंत्री और अन्य सांसदों के बैठने की योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की।हमारी लोकतांत्रिक विरासत के संबंध में बच्चों को बहुत -सी जानकारी मिलीl लंच के समय बच्चों ने अपने शिक्षकों के साथ लोकतंत्र की व्यवस्था पर चर्चा की और उससे संबंधित प्रश्न किये और आपस में वाद -विवाद में भाग लिया।