GautambudhnagarGreater Noida

चेंबर बिहीन अधिवक्ताओ ने बार सभागार में चैंबरों को लेकर मीटिंग का किया आयोजन, जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश भाटी भी हुए शामिल

चेंबर बिहीन अधिवक्ताओ ने बार सभागार में चैंबरों को लेकर मीटिंग का किया आयोजन, जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश भाटी भी हुए शामिल

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। बार सभागार में चेंबर बिहीन अधिवक्ताओ ने अपनी मीटिंग का आयोजन किया जिसमें अध्यक्ष उमेश भाटी एडवोकेट मौजूद रहे इस मौके पर दिनेश भाटी ने कुशल संचालन किया, अधिवक्ताओं ने इस मौके पर अपने विचार रखे। सभी अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष उमेश भाटी से एक मत होकर मांग की जल्द से जल्द फंड की व्यवस्था करके काम स्टार्ट कराये, अध्यक्ष ने आचार संहिता लगने से पहले पहले 15 दिवस के अंदर जनप्रतिनिधियों से फंड की स्थिति क्लियर करने की बात कही है कि वह सभी जन प्रतिनिधियों को बार मे बुलाकर फंड की व्यवस्था करेंगे की कितनी फंड की व्यवस्था हम लोग कर पा रहे हैं सभी चैंबर विहीन अधिवक्ताओ ने भी अध्यक्ष को विश्वास दिलाया कि आप जनप्रतिनिधियों से फंड एकत्रित कर काम स्टार्ट कराओ ,, काम स्टार्ट होने के बाद हम पर भी अगर कोई आर्थिक भार पड़ेगा हम देने के लिए तैयार हैं काम जल्द से जल्द स्टार्ट होना चाहिए

Related Articles

Back to top button