बिलासपुर में 2 हाफिज ए कुरान की हुई दस्तारबंदी, मुफ्ती शमी बोले इस्लाम धर्म भाईचारा, आपसी प्रेम, सौहार्द और शांति का बताता है रास्ता।
बिलासपुर में 2 हाफिज ए कुरान की हुई दस्तारबंदी, मुफ्ती शमी बोले इस्लाम धर्म भाईचारा, आपसी प्रेम, सौहार्द और शांति का बताता है रास्ता।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। बिलासपुर के मदरसा दारुस्सलाम मदनिया में दस्तारबंदी का एकदिवसीय जलसा आयोजित किया गया जिसमें मदरसे के संचालक हाजी यूनुस के पुत्र वलीउल्लाह, इलियास कुरैशी के पुत्र रिजवान की दस्तारबंदी की गई इस मौके पर बोलते हुए मुफ्ती अब्दुल शमी साहब ने कहा कि इस्लाम धर्म भाईचारा आपसी प्रेम सौहार्द और शांति का रास्ता बताता है उन्होंने कहा कि मदरसा बच्चों को बेहतर तरीके से शिक्षा दे रहा है और कोशिश यह रहती है कि हर तरह की शिक्षा मदरसे में मिले उन्होंने कहा कि संगत का असर पूरे परिवार पर पड़ता है जरूरत इस बात की है कि अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाए और समय-समय पर उन्हें समझाया जाए कि वह गलत काम न करें इस मौके पर देवबंद से आए कारी वालीउल्लाह ने सभी लोगों से अपील की के अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित कराएं इस कार्यक्रम में धर्मगुरुओं ने मुल्क में अमन चैन की दुआएं मांगी। जलसे कार्यक्रम में कारी लुकमान, कारी ओसामा, कारी जावेद के अलावा मदरसे में बच्चों ने बहुत अच्छी तकरीर की इस जलसे का संचालन कारी शेरखान ने किया इस मौके पर मौलाना असलम हाफिज इलियास मौलाना मुमताज हाफिज अफजाल सहित मदरसे में पढ़ने वाले सभी बच्चे उनके पेरेंट्स और कस्बावासी मौजूद रहे