श्री धार्मिक रामलीला मंचन सेक्टर पाई में राम बनवास और राम लक्ष्मण संवाद का सुंदर चित्रण
श्री धार्मिक रामलीला मंचन सेक्टर पाई में राम बनवास और राम लक्ष्मण संवाद का सुंदर चित्रण
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा: श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के तत्वाधान में गोस्वामी सुशील जी महाराज के दिशा निर्देशन में रामलीला का मंचन राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों द्वारा किया जा रहा है । रामलीला मैदान ऐच्छर पाई सेक्टर में बुधवार के मंचन में मुख्य अतिथि महंत रविन्द्र पुरी महाराज अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद विशिष्ट अतिथि महंत बलराम भारती , महंत सत्यम गिरी , सचिव शंभू पंचायती अटल अखाड़ा, भारतीय सर्व धर्म संसद के श्रद्धेय संत गण परमजीत सिंह चंडोक , आचार्य विवेक मुनि , आचार्य योगभूषण , मौलाना शाहीन काश्मी , फादर सेबेस्टियन , फादर बेंटो , स्वामी शिवनाथ महाराज, महामंडलेश्वर आचार्य नर्मदा , फादर जिप्सन , डॉक्टर परमीत सिंह चड्ढा , ध्यानाचार्य अजय जैन , आचार्य यशी , महेंद्र जैन , वीर सिंह हितकारी , मारजबन नरिमन जाईवाला , उपस्थित रहे हैं। श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के अध्यक्ष आनंद भाटी ने बताया कि मंचन का प्रारंभ गणेश पूजन के साथ शुरू हुआ। प्रभु श्री राम से जब अयोध्या वासी भैया भरत के साथ मिलने आए उनके जाने के बाद प्रभु श्री राम ने भैया लक्ष्मण और माता सीता से कहा कि अब हमारे लिए यह स्थान उचित नहीं हमें कहीं ऐसी जगह रहना होगा जहां से अयोध्या वासियों से हम दूर हों। अनेकों ऋषियों का दर्शन करते और देते हुए प्रभु श्री राम पंचवटी नामक स्थान पर पहुंचे यह एक बहुत ही रमणीय और रहने के लिए उचित स्थान लगा प्रभु श्री राम ने भैया लक्ष्मण को आज्ञा दी कि हम लोग अपनी कुटिया यहीं बनाएंगे और वनवास का समय हम यहीं व्यतीत करेंगें । पंचवटी के पास में ही दंडक नामक वन था जहां पर रावण ने दो राक्षसों को नियुक्त कर रखा था खर और दूषण यह दोनों रावण के भाई भी थे और रावण की बहन सुपर्णखा इन्हीं के साथ रहती थी एक दिन सुपर्णखा की दृष्टि भगवान श्री राम के ऊपर पड़ी और वह उनके ऊपर मोहित हो गई भगवान श्री राम से विवाह का प्रस्ताव रखा भगवान ने मना कर दिया तब वह भैया लक्ष्मण के पास गई और उनसे विवाह के लिए कहा लक्ष्मण ने कहा मैं तो यहां सेवा के लिए हूं। मेरे लिए विवाह का कोई मतलब नहीं है मैं तो पराधीन हूं तुम्हें सुखी नहीं रख पाऊंगा इस पर वह रूष्ट हुई और सोचा अगर यह सीता ही ना रहे तो श्री राम मुझसे विवाह कर लेंगे और इस विचार से उसने माता सीता को हानि पहुंचानी चाही भगवान श्री राम के आज्ञा से भैया लक्ष्मण ने सुपर्णखा के नाक और कान काट लिए। सुपर्णखा के बुलाने से खरदूषण युद्ध करने के लिए आए बड़ा भयंकर युद्ध हुआ और दोनों युद्ध में मारे गए तत्पश्चात सुपर्णखा अपने भैया रावण के पास लंका गई और उसने रावण के सामने माता सीता के सुंदर स्वरूप की ऐसी चर्चा की की रावण अपनी बहन का बदला लेने के लिए माता सीता को ही चुरा कर लाने के लिए तैयार हो गया और उसने अपने मामा मारीच को एक सुंदर सोने का हिरण बन करके मात सीता के आगे से गुजरने को कहा माता मोहित हो गई उन्होंने प्रभु श्री राम से उस हिरण को अपने पास लाने की मनसा जाहिर की प्रभु श्री राम उस हिरण के पीछे चल दिए। मायावी मारीच पर भगवान श्री राम ने जैसे ही तीर चलाया उसने जोर से हा लक्ष्मण की आवाज निकाली माता सीता को लगा कि प्रभु श्री राम संकट में हैं और उन्होंने भैया लक्ष्मण को उनके पास जाने की आज्ञा दी पहले तो भैया लक्ष्मण ने मना किया क्योंकि उनकी जिम्मेदारी थी माता सीता की रक्षा करना लेकिन माता की प्रेरणा और अपशब्दों के कारण भैया लक्ष्मण माता सीता की कुटिया के आगे एक रेखा खींच के माता से यह वचन लिया कि आप इस रेखा को कभी पार नहीं करेंगी जब तक कि हम लोग नहीं आ जाते हैं और भगवान श्री राम की तरफ प्रस्थान कर जाते हैं तभी रावण एक ब्राह्मण का भेष बनाकर भिक्षा मांगने माता सीता के पास कुटिया में आता है पहले तो वह कुटीया में प्रवेश करना चाहता है लेकिन लक्ष्मण रेखा को वह पार नहीं कर पाता है और भिक्षा देने के लिए माता को धर्म संकट में डालकर लक्ष्मण रेखा पार करने के लिए विवश कर देता है जैसे ही माता सीता रेखा से बाहर आती हैं रावण अपने अपने असली वेश में आकर माता का हरण कर लेता है।
इन अद्भुत और पावन लीलाओं का सभी क्षेत्रवासियों ने आज आनंद लिया और अपने जीवन को धन्य बनाया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक गोश्वामी सुशील जी महाराज, राजकुमार नागर,पंडित प्रदीप शर्मा, शेर सिंह भाटी, संरक्षक हरवीर मावी,नरेश गुप्ता,सुशील नागर, बालकिशन सफीपुर,सतीश भाटी, यशपाल भाटी,अध्यक्ष आनन्द भाटी,महासचिव ममता तिवारी,कोषाध्यक्ष अजय नागर, मिडिया प्रभारी धीरेंद्र भाटी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश शर्मा बदौली, सुभाष भाटी, उमेश गोतम, पवन नागर, विजय अग्रवाल, रोशनी सिंह, चेनपाल प्रधान, मनोज गुप्ता प्रवीण भाटी, सत्यवीर सिंह मुखिया, सुनील बंसल जितेंद्र भाटी, फिरे प्रधान, पी पी शर्मा, रकम सिंह, योगेंद्र नगर, अतुल आनंद, जयदीप सिंह, वीरपाल मावी, दिनेश गुप्ता, विमलेश रावल, मयंक चंदेल, यशपाल नगर, गीता सागर, ज्योति सिंह आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।