बार एसोसिएशन चुनाव-2023। नामांकन के दूसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए मनोज भाटी बोडाकी और सचिव पद पर रजत शर्मा ने किया नामांकन
बार एसोसिएशन चुनाव-2023। नामांकन के दूसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए मनोज भाटी बोडाकी और सचिव पद पर रजत शर्मा ने किया नामांकन
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन, गौतमबुद्ध नगर के वार्षिक चुनाव के विभिन्न पदों को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सोमवार से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को समाप्त हो गई। बार चुनाव में वकील वोटर 22 दिसंबर को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। बार अध्यक्ष और सचिव समेत सभी पदों के लिए 22 दिसंबर को मतदान होगा और देर शाम मतों की गणना के बाद परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। बार रूम में बने निर्वाचन कार्यालय में मगंलवार को मनोज भाटी (बोड़ाकी) ने अध्यक्ष पद और रजत शर्मा ने सचिव पद के लिए अपना नामांकन भरा। इससे पहले सोमवार को हुए नामांकन में अध्यक्ष पद के लिए प्रमेन्द्र भाटी बिसरख, उमेश भाटी देवटा और अलबेल सिंह भाटी ने अपना पर्चा भरा। वहीं, सचिव पद पर अजीत नागर, धीरेंद्र भाटी साकीपुर और उधम सिंह खेड़ी ने अपना नामांकन भरा। इसके अलावा विभिन्न पदों के लिए अन्य प्रत्याशियों ने भी अपने-अपने नामांकन पत्र भरे । इस चुनाव में वकील अपने प्रतिनिधि कार्यकारिणी के रूप में उपाध्यक्ष,आठ पदों के लिए मतदान के जरिए चुनाव करेंगे। इसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कनिष्ठ सचिव, सांस्कृतिक सचिव, सहसचिव प्रशासनिक, सहसचिव पुस्तकालय और कोषाध्यक्ष के साथ आठ पदों के लिए मतदान होगा।बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में विभिन्न पदों के लिए 22 दिसंबर की सुबह नौ बजे से दोपहर 1:30 बजे और आधे घंटे के लंच के पुन: 2 बजे से शाम 4 बजे तक मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। शाम 5 बजे से मतों की गणना के बाद परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी