बार एसोसिएशन चुनाव। वही पुराने मुद्दों पर चुनाव, चुनावी उत्सव में प्रत्याशियों के टेंट पर उमड़ रही है भीड़, मुकाबला रोचक! अध्यक्ष पद के लिए परमेंद्र भाटी,उमेश भाटी,मनोज भाटी बोडाकी, अलबेल भाटी और सचिव पद के लिए धीरेन्द्र भाटी,रजत शर्मा, उधम सिंह अजीत नागर में है मुकाबला
बार एसोसिएशन चुनाव। वही पुराने मुद्दों पर चुनाव, चुनावी उत्सव में प्रत्याशियों के टेंट पर उमड़ रही है भीड़, मुकाबला रोचक
अध्यक्ष पद के लिए परमेंद्र भाटी,उमेश भाटी,मनोज भाटी बोडाकी, अलबेल भाटी और सचिव पद के लिए धीरेन्द्र भाटी,रजत शर्मा, उधम सिंह अजीत नागर में है मुकाबला
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन चुनाव में जिला न्यायालय में अब माहौल पूरी तरह गर्म है क्योंकि शुक्रवार को चुनाव है और एक तरह का चुनावी उत्सव मनाया जा रहा है और सभी प्रत्याशी अधिवक्ताओं को अपने समर्थन करने के लिए जी तोड़ प्रयास कर रहे हैं हालांकि वही पुराने मुद्दे हैं जिन पर चुनाव है जिनमें चैंबरों का मुद्दा,सफाई व्यवस्था का मुद्दा, महिला वकीलों के लिए टॉयलेट की व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था का मुद्दा। इन मुद्दों को हल करने का वादा करके सभी प्रत्याशी अधिवक्ताओं का समर्थन लेने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं अगर प्रत्याशियों की बात की जाए तो परमेंद्र भाटी और मनोज भाटी बोडाकी भी पहले अध्यक्ष रह चुके हैं और उमेश भाटी पहले अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ चुके हैं जबकि अलबेल भाटी पहली बार चुनाव मैदान में हैं और सचिव पद के लिए अजीत नागर और रजत शर्मा पहले चुनाव लड़ चुके हैं इनके अलावा उधम सिंह और धीरेंद्र भाटी चुनाव मैदान में है कुल मिलाकर अध्यक्ष पद के लिए 4 और सचिव पद के लिए 4 प्रत्याशी हैं अब अगर वोटरों की बात की जाए तो 2114 मत इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। हालांकि चैंबरों का मुद्दा जो काफी समय से चला आ रहा है युवा अधिवक्ता कहते हैं कि चुनाव के समय सिर्फ लॉलीपॉप दिया जाता है यह मुद्दा हल होना बड़ा मुश्किल हो रहा है और युवा अधिवक्ता कहते हैं कि उन्हें चैंबरों की बड़ी सख्त जरूरत है लेकिन चुनाव के समय तो वादा सब करते हैं लेकिन जीतने के बाद सब भूल जाते हैं हालांकि प्रत्याशी इस बार दावा कर रहे हैं कि अब आदेश हो चुका है बस फंड की व्यवस्था करनी है जल्दी ही फंड की व्यवस्था करके समस्या हल कर दी जाएगी