बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर ने ऐसा संविधान बनाया जिससे सभी समाज के व्यक्तियों का हो रहा है विकास
बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर ने ऐसा संविधान बनाया जिससे सभी समाज के व्यक्तियों का हो रहा है विकास

ग्रेटर नोएडा ।श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) कॉलिज, दनकौर गौतम बुद्ध नगर में रजनीकान्त अग्रवाल (सचिव) की देख-रेख में महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष पुश्प अर्पित कर शुभारम्भ किया गया। डॉ0 रश्मि गुप्ता (उपप्राचार्या), डॉ0 देवानन्द सिहं विभागाध्यक्ष कला सकांय, अमित नागर विभागाध्यक्ष विज्ञान, डॉ0 प्रीति रानी सेन विभागाध्यक्ष वाणिज्य विभाग, शशि नागर विभागाध्यक्ष बी0बी0ए0 एवं बी0सी0ए0, डॉ0 रश्मि जहाँ विभागध्यक्ष शिक्षा-शिक्षक विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया गया कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ0 नीतू सिंह ने किया कार्यक्रम में डॉ0 रश्मि गुप्ता उपप्राचार्या ने बाबा साहब डॉ0 भीवराव अम्बेडकर के द्वारा किये गए महत्वपूर्ण कार्यो एवं उनके जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि उन्होनें ऐसा संविधान बनाया जिससे सभी समाज के व्यक्तियों का विकास निरंतर हो रहा हैं। कार्यक्रम में डॉ0 नाज परवीन ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहब डॉ0 भीवराव अम्बेडकर समाजिक न्याय के पैरोकार थे। उनका कहना था कि,“शिक्षा वह शेरनी का दूध है। जो जितना पीयेगा, उतना ही दहाडे़गा”। डॉ राजीव पाडेय ने कहा कि बाबा साहब को किस दायरे में वादना असम्भव हैं वे समाज के हर वर्ग के विकास को प्राथमिकता देते थे वह मानते थें कि समाज का शोशित हिस्सा मजबूती से आगे बढे। इस अवसर पर डॉ0 अजमत आरा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार से शिक्षकगण डॉ0 कोकिल, डॉ0 शिखा रानी, इन्द्रजीत सिंह, डॉ0 निशा शर्मा, डॉ0 संगीता रावल, डॉ0 प्रशान्त कन्नौजिया, डॉ0 राजीव पाडेय, प्रीति शर्मा, डॉ0 रेशा, कु0 चारू सिंह, कु0 रूचि शर्मा, हनी शर्मा, कु0 नगमा सलमानी, प्रिंस त्यागी, अजय कुमार, पुनीत कुमार गुप्ता, करन नागर, बिजेन्द्र सिंह, विनीत कुमार,अंकित नागर, तथा अन्य स्टॉफ के सदस्य और छात्र/छात्राएँ मौजूद रहे।



