GautambudhnagarGreater noida news

डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती

डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती

डा भीमराव अंबेडकर जी के छायाचित्र पर जिलाधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पुष्पांजलि की गयी अर्पित

भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को अनुकरण करने का लिया गया संकल्प

डॉ भीमराव अंबेडकर जी के सिद्धांतों से धर्म, जाति, संप्रदाय, अमीरी पर गरीबों के भेदभाव को मिटाकर एक साथ चलने मिलती हैं प्रेरणा : डीएम

मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ला की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में मनाई गई डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती

डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में अंबेडकर जयंती के अवसर शासकीय कार्यालयों में भी विभिन्न कार्यक्रम हुए आयोजित

गौतमबुद्धनगर।भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज आंबेडकर जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर जिला अधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर जिलाधिकारी भू0आ0 एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों तथा कलेक्ट्रेट के स्टाफ द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई।

भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जयंती अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भारत के महापुरुष हैं। उन्होंने भारत के संविधान निर्मित होने में जो योगदान दिया है वह अनुकरणीय है। साथ ही उनका जीवन चरित्र हम सभी को सब के साथ एक जैसा व्यवहार करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के सिद्धांतों से हमें धर्म, जाति, संप्रदाय अमीरी, गरीबी के भेदभाव को मिटाकर एक साथ रहने की प्रेरणा मिलती है। आज हम सभी को उनके आदर्शों का अनुकरण करने का संकल्प लेते हुए अपनी कार्यप्रणाली में उन्हें अनुकरण करना चाहिए ताकि भारत देश एवं समाज का ओर अधिक विकास तेजी से आगे बढ़ सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भू0आ0 बच्चू सिंह एवं सूचना विभाग के लेखाकार अरुण कुमार तथा अन्य वक्ताओं ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के जीवन चरित्र पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, डिप्टी कलेक्टर वेद प्रकाश पांडे, जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी ओमहरि उपाध्याय, अननेचुरल स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।इसी प्रकार मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ला की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, विकास भवन के अन्य अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा बाबा साहब की छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के जीवन चरित्र पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने की प्रेरणा दी।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद के अन्य शासकीय कार्यालयों में भी भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती को धूमधाम से मनाते हुए उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

Related Articles

Back to top button