भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप स्वीप कार्यक्रम के तहत जनपद के मतदाताओं को मताधिकार के लिए किया जा रहा है प्रेरित।
भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप स्वीप कार्यक्रम के तहत जनपद के मतदाताओं को मताधिकार के लिए किया जा रहा है प्रेरित।
शफी मौहम्मद सैफी
गौतमबुद्धनगर।भारत निर्वाचन आयोग एवं जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में स्वीप कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह एवं सहायक प्रभारी अधिकारी/जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में स्वीप टीम के सदस्यों द्वारा जनपद में निरंतर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं ताकि मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए योग्य प्रत्याशी का चयन करें। इसी श्रृंखला में द्रोणाचार्य डिग्री कॉलेज, दनकौर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप टीम से शबनम अधाना, मोहित गर्ग व दिशा चौधरी ने सभी संकाय के छात्रों व शिक्षकों को मतदान के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य गिरीश कुमार वत्स ने सभी को लोकतंत्र में मतदान के महत्व को समझाया। संकुल प्रशिक्षण में नरेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव बीडीओ, स्वीप प्रभारी जगवीर शर्मा व एसआरजी रश्मि त्रिपाठी द्वारा अध्यापकों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया व मतदान शपथ ग्रहण करायी गई।”मत देना हमारा अधिकार,बदले में न कोई उपहार” संदेश के द्वारा विधान सभा दादरी क्षेत्र में स्वीप के सदस्य महेश कुमार, जगवीर शर्मा, ललित त्यागी द्वारा तहसील में समस्त अधिवक्तागण को 26/4/2024 को होने वाले मतदान में ज्यादा से ज्यादा प्रतिभाग करने के लिए जागरूक किया गया।