GautambudhnagarGreater Noida

एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल ने सङक सुरक्षा के लिए किया जागरूक

एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल ने सङक सुरक्षा के लिए किया जागरूक

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा।एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल संस्था समाज कल्याण के लिए हमेशा तैयार रहती है। इसी श्रृंखला में एसीआईसी की गौतम बुद्ध नगर टीम के द्वारा ग्राम एच्छर टी-प्वांइट पर यातायात पुलिस के साथ मिलकर सङक सुरक्षा जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। अभियान का नेतृत्व जिलाध्यक्ष प्रदीप शर्मा व जिला चेयरमैन देवेन्द्र भाटी ने किया। अभियान के दौरान संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मुकुल शर्मा व राष्ट्रीय मुख्य प्रभारी मोहिंदर डेंग,राष्ट्रीय निदेशक आरिफ खान ने पहुंचकर टीम की हौसला-अफजाई की। अभियान में मुख्य अतिथि के रूप में सहायक पुलिस आयुक्त ट्रेफिक पुलिस पवन कुमार जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल शर्मा ने पवन कुमार जी को तिरंगा अंगवस्त्र व संस्था का स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। उप निरीक्षक राकेश कुमार द्वारा यातायात नियंत्रण हेतू संकेतों के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। एसीआईसी की पूरी टीम द्वारा यातायात नियंत्रण हेतू लोगों को जागरूक किया। जो लोग बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट या गलत साइड वाहन चला रहे थे उनको गुलाब का फूल देकर पुनः ऐसी गलती न दोहराने का आग्रह किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल शर्मा व मुख्य प्रभारी मोहिंदर डेंग ने समय समय पर इस प्रकार की गतिविधि करने के लिए टीम को प्रेरित किया और एसीपी पवन कुमार जी ने भी इस तरह के अभियान को मजबूती देने हेतू अपने पूर्ण सहयोग की बात कही। इस दौरान देवेंद्र सिंह भाटी जिला चेयरमैन, प्रदीप शर्मा जिला अध्यक्ष, जिला संयोजक सतवीर भाटी, नरेंद्र गौतम, मूलचंद शर्मा, मनोज गौतम, ऋषि भाटी मथुरापुर, अमिय कुमार,कन्हैया लाल बंसल,संजय शर्मा लडपुरा, संजय अरोड़ा, सेवाराम, ए के साहू, जगपाल, विनोद कुमार व अन्य साथीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button