GautambudhnagarGreater Noida
मंडी श्याम नगर चौकी इंचार्ज रहे योगिन्द्र चौधरी को युवा व्यापार मंडल के सभी दुकानदारों ने दी विदाई
मंडी श्याम नगर चौकी इंचार्ज रहे योगिन्द्र चौधरी को युवा व्यापार मंडल के सभी दुकानदारों ने दी विदाई
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। आज मंडी श्याम नगर चौकी पर इंचार्ज रहे योगिन्द्र चौधरी का हमारी चोकी से कार्यकाल खत्म हुआ तो युवा व्यापार मंडल के सभी दुकानदारों ने उनको बहुत सम्मान के साथ विदा किया ।और साथ ही मंडी श्याम नगर चोकी पर आये नये इंचार्ज सुभाष चंद जी अपने बाज़ार में स्वागत किया ।