अपर जिला अधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में एनटीपीसी दादरी के प्रभावित किसानों की समस्याओं को लेकर हुई बैठक
अपर जिला अधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में एनटीपीसी दादरी के प्रभावित किसानों की समस्याओं को लेकर हुई बैठक
एनटीपीसी दादरी के प्रभावित किसानों की समस्याओं के निस्तारण हेतु एनटीपीसी अधिकारियों को दिये निर्देश।
शफी मौहम्मद सैफी
गौतमबुद्धनगर।जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में अपर जिला अधिकारी (प्रशासन) डा0 नितिन मदान की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में एनटीपीसी दादरी के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में एनटीपीसी से प्रभावित किसानों की समस्याओं को लेकर बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में भारतीय किसान परिषद के जिला अध्यक्ष/सदस्यों एवं किसानों द्वारा अवगत कराया गया कि रोजगार को लेकर एनटीपीसी दादरी दोहरा रवैया अपनाए हुए है एवं उपलब्ध रिक्तियों, उपयुक्तता और पात्रता के आधार पर रोजगार नहीं दिया गया है ।अपर जिला अधिकारी प्रशासन द्वारा एनटीपीसी के अधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुए एनटीपीसी दादरी से प्रभावित किसानों की समस्याओं का बहुत ही गहनता के साथ अनुश्रवण किया गया ।उन्होंने एनटीपीसी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि आज जो समस्याएं एनटीपीसी दादरी के प्रभावित किसानों द्वारा दर्ज करायी गयी है, उनका निस्तारण यथाशीघ्र कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।आयोजित बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट गौतम बुद्ध नगर धर्मेन्द्र सिंह, डीजीएम(एचआर) एनटीपीसी रितेश भारद्धाज, एजीएम(एचआर) विल्सन अब्राहम एवं भारतीय किसान परिषद संगठन के जिला अध्यक्ष/सदस्य व प्रभावित कृषक उपस्थित रहे।