किन्नर समाज के लोगों ने बिलासपुर में पौधारोपण कर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश।
किन्नर समाज के लोगों ने बिलासपुर में पौधारोपण कर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। पर्यावरण संरक्षण समिति के नेतृत्व में डमरू कॉलोनी परिसर में मंगलवार को किन्नर समाज के साथ मिलकर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया । अघोरी योगी बाबा सोनू नाथ के नेतृत्व में ये अभियान चलाया जा रहा है । इस मौके पर सिमरन किन्नर ने कहा कि हमें आध्यात्मिक जीवन को अपनाकर अपने हृदय में प्रकृति के प्रति निश्चल प्रेम जगाने की आवश्यकता है और एक पेड़ एक जिंदगी है। बिलासपुर में किन्नर समाज के लोग एकत्रित हुए और अघोरी योगी बाबा सोनू नाथ के नेतृत्व में सिमरन, रिया, काजल, राकेश, रंजीत, जीतू, सिकंदर, मुकीम , चिराग ,वंदना पाल ने प्रकृति को सहयोग देते हुए हर सदस्य ने एक पेड़ लगाया ।इस मौके पर रिया पटेल किन्नर ने कहा कि समाज में उन्हें कोई स्वीकार नहीं करता, परिवार के साथ वह त्योहार नहीं मना सकते। करोना काल में लोगों को काफी आक्सीजन की कमी हो गई थी। ऐसे में प्राकृतिक रूप से आक्सीजन देने के लिए सिर्फ पेड़ पौधे ही कारक होते हैं। मन में इच्छा रहती है कि मैं भी किसी को राखी बांधूं तो इन पेड़-पौधों को मैंने भाई बना कर राखी बांधती हूं ।