भारतीय किसान यूनियन अंबावता की बैठक में संगठन का हुआ विस्तार
भारतीय किसान यूनियन अंबावता की बैठक में संगठन का हुआ विस्तार
सिकंदराबाद। भारतीय किसान यूनियन अंबावता के युवा नगर अध्यक्ष नाजिम मलिक के आवास पर संपन्न हुई बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अनीस गाजी एडवोकेट राष्ट्रीय प्रवक्ता शामिल हुए बैठक को संबोधित करते हुए अनीश गाजी एडवोकेट ने कहा कि इस समयसिंथेटिक दूध की भरमार जिले में हो रही हैऔर ऐसे दूध से ही मिठाइयां वह पनीर बनाया जा रहा है उन्होंने जिला प्रशासन से अपील कीकी मिठाइयां और पनीर .तथा नकली दूध बनाने वाले लोगों पर सैंपल लिए जाए और छापे लगाए जाएं और दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई कराई जाए यदि एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई नहीं हुई तो भारतीय किसान यूनियन अ के लोग आंदोलन करने पर मजबूर होंगे इस अवसर पर संगठन का विस्तार करते हुए बॉबी मेवाती को नगर अध्यक्ष सिकंदराबाद तथा जावेद चौधरी को जिला सचिव बुलंदशहर मनोनीत किया गया बैठक का संचालन अबूजर गाजी ने तथा अध्यक्षता डा रामावतार जिला महासचिव ने की इस अवसर पर प्रमुख रूप से बलराज मावी तहसील अध्यक्ष फारूक गाजी खालिद सलीम राजा मलिक जुबेर चौधरी आमिर गाजी शाहनवाज भाई डॉक्टर आलम गुड्डू अंसारी तौसीफ गाजी संजय भाई आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे