GautambudhnagarGreater Noida

सालारपुर अंडर पास स्थित ओमि़नज कंपनी बिल्डर साइड पर धरने पर बैठे ग्रामीण व किसान एकता संघ के कार्यकर्ता

सालारपुर अंडर पास स्थित ओमि़नज कंपनी बिल्डर साइड पर धरने पर बैठे ग्रामीण व किसान एकता संघ के कार्यकर्ता

शफी मौहम्मद सैफी

दनकौर। किसान एकता संघ के कार्यकर्ता ग्रामीणों के साथ सलारपुर अंडरपास स्थित ओमनिज कंपनी की बिल्डर साइड पर धरने पर बैठ गए धरने की अध्यक्षता मेहरबान अली तथा संचालन जिला अध्यक्ष पप्पे नागर ने किया संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया कि सलारपुर गांव के समीप ओमि़नज कंपनी ने यमुना प्राधिकरण से जमीन ली गई है उस जमीन का सलारपुर गांव के किसानों को 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा तथा कुछ किसानों को अभी तक मूल मुआवजा नहीं दिया गया है बिल्डर द्वारा सलारपुर गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क को जेसीबी द्वारा खुदाई करने का कार्य शुरू कर दिया गया व किसानों की जमीन से भी डंफर व ट्रैकों द्वारा मिट्टी उठाने का कार्य शुरू कर दिया गया जब ग्रामीणों को इसकी सूचना हुई तो उन्होंने संगठन के साथ मिलकर बिल्डर साइट पर काम कर रहे मजदूरो को भागने का कार्य किया और बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया जब तक किसाने की सभी समस्याओं का समाधान नहीं होता है तब तक सलारपुर के गांव के किसान बिल्डर साइड पर हो रहे मिट्टी खुदाई कार्य को नहीं होने देंगे जिसके लिए एक निगरानी कमेटी गठित कर ली गई है जो रोजाना साइड नजर बनाए रखेगी इस मौके पर देशराज नागर, अखिलेश प्रधान,रमेश कसाना, विक्रम नागर, राजवीर ठेकेदार, मा. इंद्रपाल सिंह,अर्जुन प्रधान, उमेद एडवोकेट,सतीश कनारसी,अकरम खान,ओमबीर समसपुर,नीरज कसाना,अमित नागर, सुभाष भाटी,सतवीर भाटी, डॉ जाफर खान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button