GautambudhnagarGreater Noida

ऐतिहासिक बाराही मेला-2024, 22 अप्रैल से 4 मई तक, इस बार की थीम होगी अपनी संस्कृति- अपना स्वाभिमान।

ऐतिहासिक बाराही मेला-2024, 22 अप्रैल से 4 मई तक, इस बार की थीम होगी अपनी संस्कृति- अपना स्वाभिमान।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर में सैकडों वर्षों से ऐतिहासिक गौरवपूर्ण परंपरागत अपनी भारतीय सभ्यता एंव संस्कृति को सजोए हुए ऐतिहासिक बाराही मेला-2024, नई उमंग के साथ ग्रामीण परिवेश में तैयार है। अब पुनः इस बार 22 अप्रैल-2024 से लेकर 04 मई 2024 तक प्राचीनकालीन ऐतिहासिक बाराही मेला-2024 आयोजित किया जा रहा है। ऐतिहासिक बाराही मेला-2024 की तैयारियों की कडी में शनिवार को प्राचीनकालीन बाराही मेला प्रांगण सूरजपुर पर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया है। इस बारे में सूरजपुर में प्राचीन ऐतिहासिक बाराही मेला.-2024 का आयोजन करने वाली शिव मंदिर मेला समिति( पजी0) के अध्यक्ष चौधरी धर्मपाल भाटी प्रधान ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सूरजपुर में वर्षो से लगता चला आ रहा प्राचीनकालीन ऐतिहासिक बाराही मेला-2024, इस बार फिर 22 अप्रैल – 2024 से शुरू होने जा रहा है। इस वर्ष. प्राचीनकालीन बाराही मेला. -2024, आगामी 22 अप्रैल – 2024 से लेकर 04 मई-2024 तक आयोजित किया जाएगा।ग्रामीण जन जीवन पर आधरित दैनिक उपयोग की वस्तुएं जैसे सबसे बडी खाट यानी चारपाई, हुक्का, पीढा, रई, आटा चक्की हाथ वाली, बैलगाडी आदि यहां की चौपाल पर खासा आकर्षण का केंद्र होंगी। इसके अलावा लोक गायन के कला रूप में रागनी और राजस्थानी लोक कला, गीत संगीत और नृत्य भी प्रस्तुति होगी। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक बाराही मेले के अंतिम दिन 04 मई-2024 को दोपहर 2.30 बजे से 101 रूपये से लेकर 31000/- रूपये तक के दंगल में दूर दूर से आकर पहलवान अपनी मल्ल कला का प्रदर्शन करेंगे। यह दंगल प्रति वर्ष की भांति इस बार भी स्व0 जयपाल भगती जी की स्मृति में उनके पुत्रों स्व श्रीचंद भाटी, सतवीर भाटी और राजवीर भगतजी के द्वारा आयोजित किया जाएगा। शिव मंदिर मेला समिति (पजी0) के महासचिव ओमवीर सिंह बैंसला ने बताया कि सूरजपुर में हर वर्ष लगने वाला ऐतिहासिक बाराही मेला. -2024, इस बार पुनः 13 दिन तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार भी मेले में स्कूलों के बच्चों के द्वारा गीत संगीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे और रागनियों की श्रंखला चलेगी। साथ ही मौत का कुआ, सर्कस,झूले, जादूगर शो, कठपुतली, नटकला आदि खेल तमाशे लोगां का मनोरंजन करेंगे।उन्होंने कहा कि मेले में खानपान व अन्य सामान के लिए भी लगभग 200 स्टाल लगाए गए है। जहां से महिलाएं भी अपनी जरूरत के सामान कीखरीद्दारी कर सकती हैं। शिव मंदिर मेला समिति के कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंघल ने कहा कि बाराही मेले में आने वाले दर्शकों के लिए पार्किंग की व्यवस्था पूर्व भांति की गई है, जहां लोग अपने वाहन पार्क कर मेले का लुत्फ उठा सकते हैं। इसकेसाथ ही बाराही मेले में प्रवेश के लिए दो मुख्य प्रवेश द्वार होंगे जिनमें एक कसबे के अंदर से आता है। नोएडा दादरी रोड से बर्फ खाना के पास से प्रवेश कर मेला स्थल तक पहुंचा जा सकता है।जब कि दूसरा मुख्य प्रवेश द्वार सूरजपुर पुलिस चौकी और देवला के बीच नोएडा दादरी रोड पर है,जहां से लोग अपने वाहनों द्वारा पार्किंग स्थल पर पहुंच कर मेला स्थल पर प्रवेश पा सकते हैं।उन्होंने कहा कि इसके साथ ही किसी भी तरह की समस्या होने पर मेला समिति अथवा वॉल्वेंटरों से संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button