चुनाव का पर्व, देश का गर्व” स्लोगन पर आधारित स्टीकर से घर-घर जाकर मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक। मतदाताओं को घर-घर जाकर बी.एल.ओ. के द्वारा मतदाता पर्चियां कराई जा रही उपलब्ध।
चुनाव का पर्व, देश का गर्व” स्लोगन पर आधारित स्टीकर से घर-घर जाकर मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक।
मतदाताओं को घर-घर जाकर बी.एल.ओ. के द्वारा मतदाता पर्चियां कराई जा रही उपलब्ध।
मतदाता वोटर हेल्पलाइन पर जाकर भी मतदाता सूची में चेक कर सकते हैं अपना नाम।
अब मतदाता सूची में नहीं जुड़ सकेगा नाम।
शफी मौहम्मद सैफी
गौतमबुद्ध नगर।जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद गौतम बुद्ध नगर के मतदान प्रतिशत में वृद्धि कराने के उद्देश्य से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग प्रतियोगिताएं, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किए गए वीडियो/ऑडियो, चुनाव का पर्व-देश का गर्व स्लोगन स्टीकर आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बी.एल.ओ. द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं को उनकी मतदाता पर्ची उपलब्ध कराते हुए मतदाता सूची में उनका नाम एवं उनकी बूथ संख्या की जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं साथ ही *”चुनाव का पर्व, देश का गर्व”* स्लोगन स्टीकर घर-घर चश्पा करते हुए मतदाताओं को जागरूक कर मतदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है , ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व में वह भी सहभागी बन सके। साथ ही मतदाताओं की सुविधा हेतु जिला प्रशासन की ओर से निर्वाचन कंट्रोल रूम 24×7 की भी स्थापना की गई है, जिसका टोल फ्री नंबर 1950 है, टोल फ्री नंबर पर आम जनमानस कॉल करके अपना मतदाता सूची में नाम होने की जांच एवं बूथ संख्या की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची को अंतिम रूप दिया जा चुका है,अब मतदाता सूची में न ही किसी का नाम जोड़ा जा सकेगा और ना ही काटा जाएगा।