बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सोलंकी ने जेवर क्षेत्र के दयानतपुर, रामपुर बाँगर, थोरा, चाँगोली में किया जनसंपर्क,सभी जाति धर्म के लोगों के समर्थन का किया दावा
बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सोलंकी ने जेवर क्षेत्र के दयानतपुर, रामपुर बाँगर, थोरा, चाँगोली में किया जनसंपर्क,सभी जाति धर्म के लोगों के समर्थन का किया दावा
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सोलंकी ने गौतम बुद्ध नगर लोकसभा के जेवर क्षेत्र के दयानतपुर, रामपुर बाँगर, थोरा, चाँगोली आदि गाँव में जन सम्पर्क किया। सभी गाँवों में सभी जाति धर्म के लोगों ने प्रत्याशी को अपने अपने पूरे गाँव की और से समर्थन दिया। प्रत्याशी ने बताया कि डॉ महेश शर्मा ने क्षेत्र का विकास ना करके केवल अपने अस्पतालों और अपने अन्य व्यवसायों का विकास किया है। क्षेत्र में विकास ना करके मेरे अपने क्षेत्रवासियों के साथ अन्याय किया है। गत चुनावी दौर में लोगों से झूठे आश्वासन कर लोगों के साथ ठगी की है जिसे क्षेत्रवासी पहचान चुके हैं। इसलिए अब क्षेत्र की जनता सांसद का बदलाव करने का मन बना चुकी है। सर्व समाज से भरपूर सहयोग और आशीर्वाद मिल रहा है। थोरा गाँव में सभा में करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर धीरज सिंह ने भी डॉ महेश शर्मा पर सीधे निशाने साधे उन्होंने बताया कि पूर्व सांसद ने कोरोना काल में भी क्षेत्रवासियों की कोई मद्द नहीं की अन्यथा वह चाहते तो हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में उनका सबसे ज्यादा कब्ज़ा होने पर वह गरीबों और असहाय मरीज़ों की मद्द कर सकते थे फलस्वरूप मृतकों की संख्या का आँकड़ा कम हो सकता था। मौक़े पर इंद्र प्रधान मिर्ज़ापुर, प्रताप फौजी, गोपालदेव रावल, फिरे चौहान, जोगिंदर बसपा अध्यक्ष, धर्मेंद्र छौंकर दयानतपुर आदि लोग मौजूद रहे