गाँव चलो अभियान’’ के तहत विधानसभा दादरी के दर्जनो गांवों में सांसद डॉ. महेश शर्मा ने किया भ्रमण,नारी शक्ति वंदन अभियान में भी हुए शामिल
गाँव चलो अभियान’’ के तहत विधानसभा दादरी के दर्जनो गांवों में सांसद डॉ. महेश शर्मा ने किया भ्रमण,नारी शक्ति वंदन अभियान में भी हुए शामिल
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। गाँव चलो अभियान’’ के क्रम में विधानसभा दादरी के ग्राम कैलाशपुर, आमका, रूपवास , नई बस्ती , फूलपुर , कोट, कोट डेरिन, नगला नैनसुख, छौलस एवं छौलस की मड़ैया का भ्रमण किया, वहां के नागरिको ने सांसद का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर सांसद ने कहा की आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश के हर क्षेत्र में विकास कार्य बहुत ही तेजी से हो रहा है और कहा की आगामी लोकसभा चुनावो में प्रधानमंत्री जी के हाथो को मजबूत करने की दिशा में भारी मतों से विजय दिलाये आप सभी से अनुरोध है कि भारतीय जनता पार्टी के कमल का निशान का बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाये।सूरजपुर दादरी में आयोजित नारी शक्ति वंदन अभियान के समापन समारोह कार्यक्रम में सहभागिता की। इस सुअवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से श्रवण करते हुए उनका आत्मीय मार्गदर्शन प्राप्त किया।मोदी सरकार नारी शक्ति को विकसित भारत की शक्ति बना रही है। नारी शक्ति की सुरक्षा, सुविधा और सशक्तिकरण मोदी जी की गारंटी है। देश के नीति निर्माण में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद करना चाहता हूं। आजादी के अमृतकाल में नए भारत के नव निर्माण की ओर मोदी सरकार का अभूतपूर्व कदम है। इससे नारी सशक्तिकरण के इतिहास में एक और नया अध्याय जुड़ गया है। हमारा देश नारी शक्ति, नारी स्वावलंबन और नारी सशक्तिकरण की दिशा में निरंतर बढ़ रहा है।‘गाँव चलो अभियान’’ के दौरान श्रीचंद शर्मा, तेजपाल नागर, संदीप कूड़ीखेड़ा, सरदीप नागर, सतपाल शर्मा, रिंकू बिरोड़ी, सुनील शर्मा कोट, अजब प्रधान, रामपाल, ओमप्रकाश शर्मा, अतुल प्रधान, आनंद भाटी, सुनील प्रजापति, अर्पित तिवारी, संजय भाटी, सतीश भाटी, सट्टे प्रधान, सतपाल, पंकज कूड़ीखेड़ा , पंकज रावल समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहें।