GautambudhnagarGreater Noida

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की गौतमबुद्धनगर शाखा के नए कार्यकरिणी समिति का चुनाव हुआ सम्पन।

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की गौतमबुद्धनगर शाखा के नए कार्यकरिणी समिति का चुनाव हुआ सम्पन।

 

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा।इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की गौतमबुद्धनगर शाखा के नए कार्यकरिणी समिति का चुनाव वर्ष 2024-25 के लिए आज सम्पन हुआ ! ये समिति एक वर्ष के लिए चुनी गयी है ! नई कार्यकरिणी समिति में जो सदस्य चुने गए गौतम बुध नगर की शाखा के लिए उनके नाम हैं – अध्यछ बने सीऐ सतीश तोमर , सीऐ गौरव गर्ग उपाध्यक्ष,सीए विमल कुमार सचिव, सीए पवन चौहान कोषाध्यक्ष,सीऐ मयंक गर्ग जी सीकासा अध्यछ और सीए दिलीप कुमार सिंह ,सीऐ श्वेता अग्रवाल ,सीऐ अलोक मिश्रा सीऐ के सी गुप्ता कार्येपालिका सदस्य बने ! गौतमबुद्धनगर ब्रांच की नये कार्यकारी सदस्यों ने कहा की पिछले वर्ष शाखा को जो गति मिली है उसको आगे बढ़ाने का जिम्मा अब उनके पास है और ये प्रतिज्ञा है की शाखा और भी अच्छा कार्य करने का प्रयास करेगी! निवर्तमान अध्यक्षा सीऐ श्वेता अग्रवाल ने सबको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। ये जानकारी ब्रांच प्रमुख मीरा किशोर ने दी !

Related Articles

Back to top button