किसानों पर हो रहे सरकारों के अत्याचार और उत्पीडन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अनुज नागर
किसानों पर हो रहे सरकारों के अत्याचार और उत्पीडन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अनुज नागर
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। भारतीय किसान यूनियन चढूनी की जिला गौतमबुद्धनगर की टीम ने राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी के निर्देशानुसार चक्का जाम करने से पहले ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। सदर तहसील व दनकौर कोतवाली पर पीएसी की बटालियन भेज दी गईं। संगठन के युवा जिला अध्यक्ष अनुज नागर व अन्य पदाधिकारी को हाउस अरेस्ट कर लिया। जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने संगठन के कार्यकर्ता व पदाधिकारी से बहुत ही आग्रह किया कि बोर्ड की परीक्षाओं के मद्दे नजर आप अपने प्रोग्राम को स्थगित कर दें क्योंकि वह भी आपके बच्चों का ही हित है। युवा जिलाध्यक्ष अनुज नागर ने कहा कि किसानों पर हो रहे सरकारों के अत्याचार और उत्पीडन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर सरकार ने किसानों की जायज मांगों को नहीं माना तो देश का किसान सड़कों पर उतरेगा और शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन करेगा। काफी विचार विमर्श के बाद भारतीय किसान यूनियन चढूनी के पदाधिकारीयों ने किसानौं के समर्थन में 20 सूत्रीय मांगपत्र प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को सम्बोधित ज्ञापन दनकौर कोतवाली इंचार्ज संजय सिंह को युवा जिलाध्यक्ष अनुज नागर के आवास पर दिया । ज्ञापन देने में संगठन के युवा जिला अध्यक्ष अनुज नागर, इरफान खान, आसिफ भाटी,डा. उमर मोहम्मद,मोनू कसाना, पवन शर्मा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।