GautambudhnagarGreater Noida

ताइक्वांडो चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने पर वेदांत शर्मा का स्कूल में हुआ स्वागत

ताइक्वांडो चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने पर वेदांत शर्मा का स्कूल में हुआ स्वागत

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा । सिरसा में स्थित ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल के छात्र वेदांत शर्मा ने फर्स्ट प्राइम मिनिस्टर कप ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024 में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। यह प्रतियोगिता ग्रेटर नोएडा स्थित मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में दो दिन चली जिसमें नेपाल सहित दिल्ली-एनसीआर और विभिन्न राज्यों के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने भाग लिया। विद्यालय पहुंचने पर छात्र वेदांत शर्मा का स्वागत बड़ी धूमधाम से हुआ। स्कूल की प्रबंध निदेशिका नूतन भाटी का कहना है कि पीएम मोदी की खेलो इंडिया नीति के कारण छात्रों में खेल के प्रति रूचि बढ़ी है, क्योंकि खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार खिलाड़ियों को विभिन तरीकों से मोटिवेट कर रही है। वहीं अपनी सफलता पर छात्र वेदांत शर्मा का कहना है कि मैं पिछले 5- 6 महीने से लगातार कोचिंग ले रहा हूं। माता-पिता के स्पोर्ट बगैर किसी भी काम को पूरा नहीं किया जा सकता। मेरे पापा मुझे पढ़ाई से लेकर खेल तक पूरा सहयोग करते हैं। दूसरी तरफ जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव समरेंद्र ठाकुर का कहना है कि गुरु का सही मार्गदर्शन व विद्यार्थी की मेहनत सफलता की कुंजी होती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button