GautambudhnagarGreater Noida

राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नोएडा के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग ने लगाया गांव डाढा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर स्वास्थ्य कैंप एवम एचआईवी जॉच शिविर

राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नोएडा के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग ने लगाया गांव डाढा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर स्वास्थ्य कैंप एवम एचआईवी जॉच शिविर

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नोएडा के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग गांव ढाडा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर स्वास्थ्य कैंप एवम एचआईवी जॉच शिविर लगाया गया। कैंप की शुरुआत कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की सहायक आचार्य डॉ दीपशिखा, डाढा पीएचसी इंचार्ज डॉ नारायण सिंह व भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता मनोज डाढा द्वारा की गई। कैंप में 100 से अधिक लोगों की आंखों, दांतों, शुगर, रक्तचाप की जांच के साथ एचआईवी की गई। संदिग्ध मरीजों को अस्पताल में विस्तृत जांच कराए जाने की सलाह दी। कैंप में आईसीटीसी केंद्र के काउंसलर नवनीत, जिम्स के इंटर्न छात्रों एवम नर्सिंग स्टाफ के साथ ही डाढा पीएचसी के स्टाफ का भी सहयोग रहा। गौरतलब है कि डाढा गांव निवासी मनोज डाढा ने जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह से इस पीएससी में सुविधाएं बढ़ाने की मांग की थी इसके बाद यहां पर सुविधाएं बढ़ाई गई है मनोज डाढा ने बताया कि यह पीएचसी अब आसपास के क्षेत्र के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो रही है उन्होंने इसके लिए जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह का भी आभार प्रकट किया है

Related Articles

Back to top button