एनटीपीसी दादरी नैगम सामाजिक दायित्व एवं बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा ग्राम चौना के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा कक्षों के निमार्ण का हुआ उद्घाटन
एनटीपीसी दादरी नैगम सामाजिक दायित्व एवं बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा ग्राम चौना के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा कक्षों के निमार्ण का हुआ उद्घाटन
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। एनटीपीसी दादरी के नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत एवं बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा ग्राम चौना के प्राथमिक विद्यालय में 03 कक्षा कक्षों का निमार्ण एवं शुभ उद्घाटन 14 जनवरी, 2023 को सांसद (गौतमबुद्धनगर) डा. महेश शर्मा, विधायक (दादरी) तेजपाल नागर, बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार, कार्यकारी निदेशक (दादरी) गंपा ब्रह्माजी राव, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) विल्सन अब्राहम एवं कार्यकारी अभियंता (ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग गौतमबुद्धनगर) वाई एन चौबेके कर-कमलों द्वारा किया गया। एनटीपीसी दादरी नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत रू. 26.88 लाख की लागत से प्राथमिक विद्यालय चौना में 03 कक्षा कक्षों का निर्माण ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग (गौतमबुद्धनगर) द्वारा किया गया। प्राथमिक विद्यालय के निर्माण से दादरी क्षेत्र के अन्य विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर समीपवर्ती ग्रामों के ग्राम प्रधान उपस्थित थे। इस अवसर पर बडी संख्या में दादरी क्षेत्र के निवासी उपस्थित रहे।एनटीपीसी दादरी अपनी स्थापना काल से ही आसपास के ग्रामों के विकास में सहायता के लिए कृत संकल्प है। विकास के विभिन्न कार्यों को एनटीपीसी दादरी के सीएसआर विभाग द्वारा पूरा किया जा रहा है।