एनआईईटी ग्रेटर नॉएडा में दो दिवसीय स्मार्ट इण्डिया हैकेथान-2023 का शानदार आग़ाज़
एनआईईटी ग्रेटर नॉएडा में दो दिवसीय स्मार्ट इण्डिया हैकेथान-2023 का शानदार आग़ाज़
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। एनआईईटी ग्रेटर नॉएडा में 19 से 20 दिसंबर 2023 को स्मार्ट इण्डिया हैकेथान-2023 का आयोजन किया जा रहा है। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय तथा एआईसीटीई के द्वारा 2016 से स्मार्ट इण्डिया हैकेथान का आयोजन किया जा रहा है। एनआईईटी पांचवीं बार स्मार्ट इण्डिया हैकेथान का आयोजन एक नोडल सेंटर के र्रोप में कर रहा है। 19 दिसंबर 2023 को एनआईईटी में स्मार्ट इण्डिया हैकेथान-2023 का नोडल सेंटर के रूप में उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कमोडोर (से.नि.) ए आनंद-भारतीय नौसेना, डॉ नवीन कुमार-असिस्टेंट डायरेक्टर-इंटरनेशनल सेल-एआईसीटीई, निर्णायक मंडल के सदस्य, डॉ विनोद एम् कापसे-निदेशक-एनआईईटी, प्रतिभागीगण तथा आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ तथा डॉ विनोद एम् कापसे (नोडल सेंटर हेड) ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि कमोडोर (से.नि.) ए आनंद-भारतीय नौसेना ने प्रतिभागियों से दी गयी समस्याओं के समाधान के लिए बढ़ चढ़ कर और पूरे उत्साह के साथ भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा की हमें आपने देश की युवा शक्ति पर पूर्ण विश्वास है और निश्चित ही जो भी प्रॉब्लम स्टेटमेंट एनआईईटी के नोडल सेंटर पर दिए गए हैं उन सभी का प्रभावी समाधान सामने आ सकेगा। विदित हो कि एनआईईटी ग्रेटर नॉएडा नोडल सेंटर पर एनटीआरओ के 6 प्रॉब्लम स्टेटमेंट के समाधान के लिए 30 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। एनआईईटी नोडल सेंटर पर कुल 18 राज्यों से टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।इस अवसर पर एसआईएच-स्पोक मयंक दीप खरे, अदिति मट्टू, हर्ष अवस्थी, डॉ मनीष कौशिक, संजय कुमार, राहुल कुमार शर्मा, विवेक रंजन, सुमित शर्मा तथा आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।