GautambudhnagarGreater Noida

शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में फर्स्ट ग्रेनो चैंपियंस ट्रॉफी रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का हुआ आयोजन।

शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में फर्स्ट ग्रेनो चैंपियंस ट्रॉफी रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का हुआ आयोजन।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नॉएडा ।शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में 9 और 10 दिसंबर को फर्स्ट ग्रेनो चैंपियंस ट्रॉफी रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था।इस चैंपियनशिप का आयोजन ग्रेनो रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा किया गया।इस आयोजन में स्केट की चार केटेगरी अडजस्टेबल, क्वाड, टॉय इनलाइन, प्रोफेशनल इनलाइन स्केट की 4 साल से लेकर 16 साल से ऊपर तक के बालक व् बालिका वर्ग का 300 व् 500 मीटर रेस का आयोजन किया गया था।ग्रेनो के अध्यक्ष आकाश रावल ने बताया की इस चैंपियनशिप में 43 अकादमी व् स्कूल से 690 खिलाडियों ने भाग लिया था आयोजन का उद्धघाटन प्रकाश रावल ने फीता काटकर किया।इस चैंपियनशिप में जीतने वाले पहले, दूसरे और तीसरे खिलाडियों को अतिथि ग्रेटर नॉएडा स्पोर्ट्स फेडरेशन के अध्यक्ष देवेंदर नागर, निष्कर्ष मेडिकेयर सेंटर के चेयरमैन डॉक्टर सुशिल भाटी, रोलर स्केट बास्केटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मनीष भाटी, लीयू स्पोर्ट्स के चेयरमैन योगेश अग्रवाल, ग्रेनो रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के मेंबर पवन कुमार और रमेशवर राघव, भीम सिंह त्यागी, नीरज कुमार, सूर्यभान सिंह, राजीव कनोजिया , अमित लुक्कर, ग्रेनो के स्केटिंग कोच अनुज रावल द्वारा मैडल और प्रमाण पत्र देकर खिलाडियों को सम्मानित किया गया और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और साथ ही इस चैंपियनशिप में ओवर ऑल चैंपियन फर्स्ट ग्रेनो चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का ख़िताब आज़ाद रोलर स्पोर्ट्स अकादमी को दिया गया आज़ाद रोलर स्पोर्ट्स अकडेमी के 32 खिलाडियों ने 12 गोल्ड, 16 सिल्वर, 4 ब्रोंज मैडल जीतकर पहले स्थान की जीत हासिल की।

 

Related Articles

Back to top button