इंडस्ट्रियल इंट्रप्रेनुर्स एसोसिएशन ने MSME मंत्रालय के साथ मिलकर उद्यमियों के लिए लॉएड इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एन्ड टेक्नोलॉजी कैंपस में डिजिटल मार्केटिंग विषय पर 5 दिन की वर्कशॉप की शुरुआत की
ग्रेटर नोएडा। इंडस्ट्रियल इंट्रप्रेनुर्स एसोसिएशन ने MSME मंत्रालय के साथ मिलकर उद्यमियों के लिए लॉएड इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एन्ड टेक्नोलॉजी कैंपस में डिजिटल मार्केटिंग विषय पर 5 दिन की वर्कशॉप की शुरुआत की। राज्य वस्तु एव सेवा कर के जॉइंट कमिश्नर संजय कुशवाहा ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुवात की। इस अवसर पर उन्होंने GST विभाग से सम्बंधित जानकारी भी उद्यमियों को दी। MSME से सहायक निदेशक बी पी सिंह एव सुनील कुमार ने MSME की सरकार की योजनाओं के विषय में जानकारी दी। लॉएड इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ निदेशक डॉक्टर राजीव अग्रवाल ने उधोग एव अकेडमिया को साथ मिलकर काम करने पर जोर दिया। IEA के कोषाध्यक्ष अभिषेक जैन ने डिजिटल मार्केटिंग की ट्रेनिंग मिलने से उद्यमियों को होने वाले फायदे साझा किए । उन्होंने कहा कि आज का समय व्यापार के लिए डिजिटल मार्केटिंग के बगैर अधूरा है। संस्था के महासचिव संजीव शर्मा ने सभी अतिथियों का कार्यक्रम में पहुंचने पर धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष विशाल गोयल , उपाध्यक्ष महेंद्र शुक्ला , पी एस मुखर्जी , एच एन शुक्ला , महिपाल सिंह , सुनील दत्त , हरबीर सिंह , सुशील शर्मा ,शैलेन्द्र शुक्ला , राकेश अग्रवाल , अंकुर गर्ग , नरेश शर्मा , अर्णब, विपुल, क्षितिज, विनीता,अनमोल , सिद्धान्त, शिवानी, निधि सहित लगभग 60 उद्यमी उपस्थित रहे।