जेवर में प्रस्तावित फिल्म सिटी के पास स्थित ग्राम रौनीजा बनेगा स्मार्ट विलेज,45 करोड़ की लागत से बन रहा है 100 बेड का मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल। धीरेन्द्र सिंह
जेवर में प्रस्तावित फिल्म सिटी के पास स्थित ग्राम रौनीजा बनेगा स्मार्ट विलेज,45 करोड़ की लागत से बन रहा है 100 बेड का मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल। धीरेन्द्र सिंह
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। ज़ेवर विधानसभा में जनपद गौतमबुद्धनगर का पहला सरकारी ट्रामा सेंटर, जिसके साथ 100 बेड मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, जो 45 करोड़ की लागत से इसी गांव में बन रहा तथा साथ ही जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण कार्य प्रगति पर है तथा यहां अनेकों औद्योगिक इकाइयां अपने उद्योग धंधे स्थापित भी कर चुकी है। साथ ही मेडिकल डिवाइस और देश की बेहतरीन फिल्म सिटी भी यहां प्रस्तावित है, जिससे असंख्य नौजवानों को रोजगार मिलेगा और यह क्षेत्र, विकास के मामले में भी बहुत तेजी से तरक्की की और अग्रसर है। विकास की इस गति को अनवरत जारी रखने के लिए आज दिनांक 05 दिसंबर 2023 को जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने प्रस्तावित फिल्म सिटी के पास स्थित ग्राम रौनीजा में स्मार्ट विलेज के विकास कार्यों का शुभारंभ बच्चियों से कराया, जिसमें तकरीबन 12 करोड़ 25 लाख रुपए धनराशि खर्च होगी। उपरोक्त धनराशि से तालाबों का सौंदर्यीकरण, ड्रेनेज सिस्टम, विद्युत आपूर्ति, विद्यालयों का दुरुस्तीकरण आदि अनेकों कार्य कराए जाएंगे।इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने उपस्थित ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि “जेवर आज तरक्की की बुलंदियों पर है। यहां हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। आने वाले समय में जेवर, प्रदेश के विकास का माध्यम बनेगा।”इस मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने जनचौपाल में ग्रामवासियों की समस्याएं जानी तथा निराकरण के लिए सम्बन्धित को मौके पर ही आदेशित किया इस मौके पर हरी बाबा, स्यौदान सिंह, हुकमपाल सिंह, राजपाल सिंह, रोहतास सिंह, हरी मास्टर जी, कपिल अग्रवाल, रवि भाटी, योगेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।