सेक्टर 36 ग्रेटर नोएडा के आरडब्ल्यूए चुनाव में दो पैनल ने किया अपना-अपना नामांकन, तीन पदों पर होगा चुनाव, अध्यक्ष के लिए सूरत नागर और पुष्पेंद्र पंडित में है मुकाबला
सेक्टर 36 ग्रेटर नोएडा के आरडब्ल्यूए चुनाव में दो पैनल ने किया अपना-अपना नामांकन, तीन पदों पर होगा चुनाव, अध्यक्ष के लिए सूरत नागर और पुष्पेंद्र पंडित में है मुकाबला
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। सेक्टर 36 ग्रेटर नोएडा के आर डब्ल्यू ए चुनाव हेतु नामांकन फेडरेशन आफ आर. डब्ल्यू ऐज ग्रेटर नोएडा की देखरेख में हुआ। चुनाव अधिकारी रंजीत प्रधान व फेडरेशन के अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर एडवोकेट ने बताया कि दो पैनल ने अपना-अपना नामांकन किया है चुनाव केवल तीन पदों पर होगा अध्यक्ष महासचिव और कोषाध्यक्ष पद पर आर्य सूरत नागर अध्यक्ष तथा पुष्पेंद्र पंडित अध्यक्ष ने नामांकन किया तथा इन्हीं के साथ उनकी पूरी टीम ने नामांकन किया नामांकन वापसी किसी ने नहीं किया। नामांकन वापसी का समय आज 2:00 बजे तक था नामांकन के समय पूरी चुनाव कमेटी एवं फेडरेशन के महासचिव दीपक भाटी पूर्व अध्यक्ष सैक्टर 36 जीत सिंह और चुनाव कमेटी के गजराज हूण ओमेंद्र भाटी वीरेंद्र बिधूड़ी सतीश पोसवाल मनीराम भाटी उपस्थित थे