GautambudhnagarGreater Noida

राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने वोटर चेतना विशेष महाभियान” के अंतर्गत बी०एल०ओ व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मतदाता सूचियों का किया अवलोकन व नये मतदाताओं को वोट बनवाने के लिए किया प्रेरित ।

राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने वोटर चेतना विशेष महाभियान” के अंतर्गत बी०एल०ओ व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मतदाता सूचियों का किया अवलोकन व नये मतदाताओं को वोट बनवाने के लिए किया प्रेरित ।

शफी मौहम्मद सैफी

गुलावठी। लोकसभा क्षेत्र गौतमबुद्धनगर के विधानसभा क्षेत्र सिकंदराबाद के मंडल गुलावठी में राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने “वोटर चेतना विशेष महाभियान” के अंतर्गत बूथ संख्या 61 – 69 पर बी०एल०ओ व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मतदाता सूचियों का अवलोकन किया व नये मतदाताओं को वोट बनवाने के लिए प्रेरित किया गौरतलब है कि मतदाता सूची पुनरीक्षण से जुड़े इस विशेष अभियान के अंतर्गत भाजपा ने 30 अक्टूबर से पांच नवंबर तक और 25 नवंबर से तीन दिसंबर तक घर-घर संपर्क के माध्यम से हर दरवाजे पर दस्तक दे रही है तथा नए मतदाताओं से संपर्क साध कर अपनी चुनावी संभावनाओं को मजबूत करेगी। पार्टी की कोशिश है कि जनवरी 2024 तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी युवाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल कराकर उन्हें मताधिकार दिलाया जाए ताकि नवमतदाता भाजपा से भावनात्मक रिश्ते का जुड़ाव महसूस कर सकें। विवाह या अन्य किसी कारण से बूथ से अन्यत्र जा चुके या दिवंगत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से कटवाने का कार्य भी पार्टी इस अभियान के माध्यम से करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button