GautambudhnagarGreater Noida

एसीएफ टीम ने तीसरे दिन 523 घर भ्रमण के दौरान 2876 लोगों का स्क्रीनिंग कर 15 संभावित मरीजों को किया चिंहित

एसीएफ टीम ने तीसरे दिन 523 घर भ्रमण के दौरान 2876 लोगों का स्क्रीनिंग कर 15 संभावित मरीजों को किया चिंहित

शफी मौहम्मद सैफी

बिलासपुर । सक्रिय खोज अभियान एसीएफ कार्यक्रम के तहत शनिवार को 10 टीमों द्वारा 523 घरों में भ्रमण के दौरान 2876 लोगों का स्क्रीनिंग किया गया । जिसमें से 15 संभावित मरीजों को चिंहित कर बलगम एकत्रित के लिए बलगम पात्र दिया गया । टीम द्वारा संभावित मरीजों को जागरूक करते हुए बताया गया कि सुबह का बलगम पात्र में एकत्र कर निःशुल्क जांच हेतु दनकौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेज कर जांच किया जाएगा । जांच के पश्चात टीवी मरीज को निःशुल्क इलाज मुहैया कराया जाएगा । उक्त जानकारी दीपक कुमार शर्मा एसीएफ सुपरवाइजर ने दी । इससे पहले बिलासपुर स्थित एसडी कन्या इंटर कालेज परिसर से एसीएफ टीम को प्रधानाचार्या ममता शर्मा द्वारा हरीझंडी दिखा रवाना किया गया । इस दौरान स्कूल की छात्राओं सहित सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में बताया गया कि किसी भी व्यक्ति में अगर यह कोई भी लक्षण पाया जाता है । जैसे कि दो हफ्ते या उससे अधिक खांसी व बलगम में खून का आना । लम्बे समय तक बुखार का रहना । रात में कमर पर ज्यादा पसीने का आना । अचानक वजन या धूप का काम हो जाना । शरीर पर कहीं भी गांठ का होना । ऐसा व्यक्ति टीवी रोग का संभावित मरीज हो सकता है । अगर व्यक्ति में ऐसा कोई भी लक्षण आपको मिले तो उसे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर भेज उसकी जांच कराना सुनिश्चित करें । इस मौके पर जगरेश, वंशिका, राखी, प्रतिक्षा, तरुणा, मीनू नागर, कुसुम, रतनसिंह सहित सैकड़ों छात्राओं सहित कस्बे के गणमान्य आदि मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button