IMS GHAZIABAD

आईएमएस गाज़ियाबाद में भव्य इंटर-इंस्टीट्यूट कल्चरल फेस्टिवल Melange 2025 का हुआ सफल आयोजन

आईएमएस गाज़ियाबाद में भव्य इंटर-इंस्टीट्यूट कल्चरल फेस्टिवल Melange 2025 का हुआ सफल आयोजन

ग्रेटर नोएडा ।गाजियाबाद स्थित आईएमएस गाजियाबाद में 12–13 दिसंबर 2025 को दो दिवसीय इंटर-इंस्टीट्यूट वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव “Melange 2025” का भव्य एवं अत्यंत सफल आयोजन किया गया। “The Kaleidoscope – Many Culture, One Celebration” थीम पर आधारित इस उत्सव में दिल्ली-NCR सहित देश के विभिन्न शहरों से आए लगभग 350 प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवतार सहनी रहे, जो भारतीय रंगमंच जगत के एक प्रतिष्ठित नाम हैं। वे प्रसिद्ध थिएटर डायरेक्टर एवं लाइटिंग डिज़ाइनर हैं तथा संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं। अपने संबोधन में उन्होंने युवाओं को कला, संस्कृति और रचनात्मक अभिव्यक्ति को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर सेलिब्रिटी परफॉर्मर के रूप में प्रसिद्ध बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर सिमर कौर ने अपनी शानदार लाइव म्यूज़िक परफॉर्मेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। “Bijlee Bijlee” जैसे लोकप्रिय गीतों के लिए जानी जाने वाली सिमर कौर की संध्या 5:30 बजे आयोजित म्यूज़िक कॉन्सर्ट कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही।कार्यक्रम के दौरान नृत्य, गायन, कविता पाठ, फैशन शो, माइम, बीट बॉक्सिंग सहित अनेक ऑन-स्टेज एवं ऑफ-स्टेज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें विभिन्न कॉलेजों, संस्थानों एवं विश्वविद्यालयों से आए प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।आईएमएस गाजियाबाद के निदेशक डॉ. प्रसून एम. त्रिपाठी ने इस अवसर पर कहा,

“Melange केवल एक सांस्कृतिक उत्सव नहीं है, बल्कि यह विद्यार्थियों को आत्म-अभिव्यक्ति, टीमवर्क और सांस्कृतिक समझ विकसित करने का सशक्त मंच प्रदान करता है। आईएमएस गाजियाबाद निरंतर ऐसे आयोजनों के माध्यम से समग्र शिक्षा को बढ़ावा देता रहेगा।”

मुख्य अतिथि अवतार सहनी ने अपने संदेश में कहा,

“आज के युवाओं में अपार रचनात्मक ऊर्जा है। Melange जैसे मंच उन्हें अपनी प्रतिभा को पहचानने और समाज से जुड़ने का अवसर प्रदान करते हैं।” इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में Melange 2025 की आयोजन समिति की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिसमें डॉ. अमित भाटी, डॉ. वैशाली अग्रवाल, डॉ. नीरज सांघी, डॉ. आंचल मिश्रा, प्रो. राशि सिंघल, डॉ. लक्ष्मी पांडेय, डॉ. सुशांत विष्णोई, डॉ. विक्रम शर्मा तथा गौरव सेठी शामिल रहे। कुल मिलाकर Melange 2025 एक यादगार, ऊर्जावान एवं अत्यंत सफल सांस्कृतिक महोत्सव रहा, जिसने आईएमएस गाजियाबाद की अकादमिक उत्कृष्टता के साथ-साथ उसकी सांस्कृतिक और रचनात्मक पहचान को भी सशक्त रूप से स्थापित किया।

 

Back to top button