GautambudhnagarGreater noida news

विधिक सहायता गतिमान वैन” का शुभारंभ: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जी.एल. बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ़ लॉ का संयुक्त कदम

विधिक सहायता गतिमान वैन” का शुभारंभ: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जी.एल. बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ़ लॉ का संयुक्त कदम

ग्रेटर नोएडा ।गौतम बुद्ध नगर जिला न्यायालय के परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया। लोक अदालत विवादों के त्वरित, सरल एवं प्रभावी समाधान की एक व्यवस्था है। यह वैकल्पिक विवाद निपटान (ADR) की प्रक्रिया है, जो विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 के अंतर्गत कार्य करती है। इसका उद्देश्य कम खर्च में शीघ्र न्याय प्रदान करना है, विशेष रूप से उन लोगों के लिए जो लंबी एवं महंगी न्यायिक प्रक्रिया वहन नहीं कर सकते।इस आयोजन के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जी.एल. बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ की अनूठी पहल “विधिक सहायता गतिमान वैन” का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर अतुल श्रीवास्तव, जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतम बुद्ध नगर द्वारा हरी झंडी दिखाकर विधिक सहायता गतिमान वैन का शुभारंभ किया गया। अतुल श्रीवास्तव (जिला जज/अध्यक्ष) ने श्री चंद्र मोहन श्रीवास्तव (अपर जिला जज/सचिव), जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतम बुद्ध नगर और GL Bajaj Institute of Law के संयुक्त प्रयास की सराहना की।”यह मोबाइल लीगल एड वैन G.L. Bajaj Institute of Law के संरक्षक, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल तथा सीईओ कार्तिकेय अग्रवाल के सामाजिक कार्यों की श्रृंखला में नया प्रयास है।इस विधिक सहायता गतिमान वैन का उद्देश्य है—विधिक जागरूकता और न्याय की पहुँच को समाज के हर व्यक्ति तक सरल, सहज और सम्मानजनक रूप में पहुँचाना । जी.एल. बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ की यह विधिक सहायता गतिमान वैन गाँव-गाँव, गली-गली और जन-जन तक पहुँचकर न्याय से संबंधित तथा सरकारी लोक-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में सही एवं समय पर जानकारी प्रदान करेगी ।

Related Articles

Back to top button