वेदिका फाउंडेशन ने बाल दिवस पर बच्चों के नाम की खुशियों की शाम
वेदिका फाउंडेशन ने बाल दिवस पर बच्चों के नाम की खुशियों की शाम

ग्रेटर नोएडा ।वेदिका फ़ाउंडेशन ने बाल दिवस के अवसर पर नोएडा में केयर विलेज फ़ाउंडेशन के साथ मिलकर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर दिन को यादगार बनाया।

कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद वेदिका फ़ाउंडेशन की टीम ने बच्चों के लिए कई मनोरंजक और शैक्षिक गतिविधियाँ आयोजित कीं। चित्रकला, कविता पाठ, समूह खेल और नृत्य जैसी गतिविधियों ने बच्चों के उत्साह को नई ऊँचाई दी।वेदिका फाउंडेशन की संस्थापक डॉ.सपना आर्या ने अपने संबोधन में छात्रों को बड़े सपने देखने और कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने शिक्षकों के जीवंत प्रदर्शन की भी सराहना की।वेदिका फ़ाउंडेशन ने बच्चों को स्टेशनरी किट, शैक्षणिक सामग्री, खिलौने ,कपड़े एवं नाश्ते के पैकेट भी वितरित किए। वेदिका फ़ाउंडेशन की सदस्य देबमित्रा सान्याल ने बच्चों को बाल दिवस के महत्व के बारे में बताया और उन्हें शिक्षा तथा आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों और सदस्यों ने मिलकर केक काटा और बाल दिवस का आनंद मनाया। पूरे आयोजन के दौरान बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और उत्साह स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा था।bवेदिका फ़ाउंडेशन के वालंटियर टीम के सदस्य बॉबी ने कहा कि उनका उद्देश्य बच्चों में खुशियाँ बाँटना और उनके समग्र विकास में सहयोग करना है। कार्यक्रम की सफलता ने इस सोच को और मजबूत किया।इस मौके पर केयर विलेज फाउंडेशन द्वारा संचालित क्रेच की शिक्षिका भी मौजूद रही।



