ग्राम पाठशाला की सदस्या डॉ नीलम भाटी ने अस्तौली में जाकर लाइब्रेरी में छात्रों के साथ मनाई दीपावली
ग्राम पाठशाला की सदस्या डॉ नीलम भाटी ने अस्तौली में जाकर लाइब्रेरी में छात्रों के साथ मनाई दीपावली
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा।गाँवों में लाइब्रेरी शिक्षा के साथ-साथ संस्कृति का भी केंद्र बन रही हैं। इस बार देश भर के सैकड़ों गाँवों में एक अलग तरह का चलन देखने को मिला।इस बार बहुत से ऐसे लोग भी अपने गाँवों में आए जो दीपावली पर अक्सर अपने गाँव नहीं आ पाते थे।गाँवों में एक और सुखद दृश्य यह देखने को मिला कि लोगों ने अपने गाँव की लाइब्रेरी को दिए जलाकर जगमग कर दिया।लाइब्रेरी में पढ़ने वाले सभी बच्चों ने अपनी लाइब्रेरी पर दिये और बल्ब जलाकर दिवाली मनाई।ग्राम पाठशाला की सदस्य डॉ.नीलम भाटी भी अपने गांव अस्तोली सीधे लाइब्रेरी पर पहुंची उनके साथ उनकी बेटी सृष्टि और बेटा आर्यन भी मौजूद थे उन्होंने लाइब्रेरी में पढ़ने वाले छात्रों के साथ जो छात्रों से खचाखच भरी थी उनके साथ दीपावली मनाई।दीपावली पर बाहर से अपने गाँव आने वाले लोगों ने अपने गाँव की लाइब्रेरी पर जाकर बच्चों के साथ मिलकर दिए जलाये।लोग गाँवों की ओर लौट रहे हैं और गाँवों के पुस्तकालय इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं इस बारे में डॉक्टर नीलम भाटी का कहना है कि जो हमने वृक्ष लगाए और वह तैयार है हमें इस लाइब्रेरी को देखकर बड़ा सुकून मिला क्योंकि जब हम दीपावली पर लाइब्रेरी में पहुंचे तो वह खचाखच भरी थी