दीपावली की रात एक व्यक्ति को टक्कर मारने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दीपावली की रात एक व्यक्ति को टक्कर मारने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। दीपावली की रात थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत स्थित एक सोसायटी के पास एक व्यक्ति को टक्कर मारने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को उसके घर में गिरफ्तार किया।पुलिस से मिली जानकारी अनुसार थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत दिपावली की रात 12/13 नवंबर की रात्रि को कार चालक ने लापरवाही से कार चलाते हुये 7th एवेन्यू के पास एक व्यक्ति को टक्कर मारने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। घटना का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुये पुलिस द्वारा पीड़ित की तहरीर की आधार पर थाना बिसरख पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी एसयूवी गाड़ी चालक सिद्धार्थ को उसके घर एल्डिको आमंत्रण सेक्टर 119 से कार के गिरफ्तार कर लिया गया है और आरोपी के खिलाफ आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है