ऑक्सफ़ोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल में अभिभावक शिक्षक बैठक विज्ञान प्रदर्शनी तथा फ़ूड स्टाल का हुआ आयोजन।
ऑक्सफ़ोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल में अभिभावक शिक्षक बैठक विज्ञान प्रदर्शनी तथा फ़ूड स्टाल का हुआ आयोजन।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। पीपलका स्थित ऑक्सफ़ोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल में शनिवार को अभिभावक शिक्षक बैठक में विज्ञान प्रदर्शनी तथा फ़ूड स्टाल मुख्य आकर्षण रहा। अभिभावक शिक्षक बैठक में विज्ञान विषय से संबंधित प्रदर्शनी लगाई गई । प्रदर्शनी का उद्घाटन विद्यालय के सम्मानित चेयरमैन राकेश कुमार ,प्रबंधिका नूतन भाटी,प्रधानाचार्या नीना खोखर व अभिभावकों के द्वारा फ़ीता काटकर किया गया । सुभाष नागर ने बताया कि प्रदर्शनी में शिक्षण सामग्री व कार्यशील मॉडलों को श्रेणी में रखा गया।प्रदर्शनी में कक्षा तीसरी से बारहवीं तक के छात्रों ने भाग लिया ।प्राथमिक चिकित्सा,बिना बिजली के पानी का फब्बारा , श्वसन प्रणाली,पवनचक्की पाचन तंत्र,विद्युत लिफ़्ट,रबरबैंड कार,कार्निवल राइड,किडनी फ़ंक्शन,वैक्यूम क्लीनर,बूँद से सिंचाई जैसे विषयों पर तो वहीं दूसरी ओर कार्यशील मॉडलों में न्यूटन का दूसरा नियम,मूत्र-प्रणाली,हाईड्रोलिक जेसीबी,चन्द्रयान -3,पाचन तंत्र,भूकंप अलार्म,डीएनए ,न्यूरॉन संरचना तथा मानव ह्रदय जैसे कार्यशील मॉडल बनाए गए ।अपने अपने मॉडल के बारे में बच्चों के द्वारा बहुत अच्छे तरीक़े से समझाया गया। साथ ही फ़ूड स्टाल भी मुख्य आकर्षण रहे ।सभी अभिभावक भारी संख्या में विद्यालय में मौजूद रहे तथा बच्चों की मेहनत को देखकर उनकी प्रशंसा की व उत्साहवर्धन किया । यह सुनिश्चित किया जाता है कि भविष्य में आगे भी इसी प्रकार की गतिविधियां होती रहेगी। इस मौक़े पर शिक्षकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही जिसमें प्रदीप नागर,सुरभि,गीतांजली,,मीनू शामिल रहे ।