GautambudhnagarGreater Noidaआस्थाधार्मिक खबरें
पहल संस्था द्वारा श्री बाँके बिहारी जी की निशुल्क दर्शन यात्रा
पहल संस्था द्वारा श्री बाँके बिहारी जी की निशुल्क दर्शन यात्रा।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। गौर सिटी, ग्रेटर नॉएडा वेस्ट से वृंदावन के लिए श्री बाँके बिहारी जी के दर्शनार्थ हेतु, प्रथम निःशुल्क यात्रा का शुभारम्भ डीडीआरडब्लू के अध्यक्ष एन.पी.सिंह के द्वारा फीता काटकर किया और साथ ही समस्त दर्शनार्थी भक्तों को दर्शन यात्रा की शुभकामनायें दीं।श्री बाँके बिहारी निःशुल्क दर्शन यात्रा का आयोजन पहल वेलफेयर फाउंडेशन के सौजन्य से किया गया, सभी भक्तों ने श्री बाँके बिहारी जी, निधिवन और प्रेम मंदिर के दर्शन किए। जिसमे श्री बाँके बिहारी जी के भक्त श्री सचिन शर्मा जी का महत्वपूर्ण भूमिका रही। दर्शन यात्रा के दौरान श्री बाँके बिहारी जी के भजनों का निःशुल्क आनंद प्रवीण जोशी जी के सौजन्य से किया किया।पहल वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष डी.के.सिंह ने बताया कि संस्था पिछले कई वर्षों से लगातार वेलफेयर के अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जैसेकि ग़रीब बच्चों के लिए बुनियादी शिक्षा, ग़रीबों के लिए कपड़े एवं भोजन, प्रत्येक वर्ष वृक्षारोपण, ग़रीबों के लिए कंबलों का वितरण, वृंदावन की धार्मिक निःशुल्क यात्रा, वृद्धाश्रम व अनाथाश्रम में सहयोग और बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए खाद्य सामग्री इत्यादि। सफल आयोजन की ख़ुशी में और आगामी निःशुल्क दर्शन यात्रा की अगली कड़ी में श्री खाटूश्याम और सालासर बालाजी की यात्रा का निर्णय लिया गया, जिसके लिए यात्रा तिथि की घोषणा अतिशीघ्र की जाएगी।आज की निःशुल्क दर्शन यात्रा में पहल वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष डी.के. सिंह, श्री बाँके बिहारी जी के भक्त सचिन शर्मा, प्रवीण जोशी, समीर खोसा, सचिन कुमार, राम नारायण त्रिपाठी, सुनील कुमार, पंकज अग्रवाल और रविंद्र इत्यादि उपस्थित रहे।