दलित प्रेरणा स्थल पर उमड़ी भारी भीड़,भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर उन्हें किया कोटि कोटि नमन एवं पुष्पांजलि की अर्पित
दलित प्रेरणा स्थल पर उमड़ी भारी भीड़,भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर उन्हें किया कोटि कोटि नमन एवं पुष्पांजलि की अर्पित
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल नोएडा गौतम बुध नगर के गेट नम्बर 5 की मुख्य गुम्बाद में भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर उन्हें कोटि कोटि नमन एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि घनश्याम चंद्र खरवार प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश व पूर्व सांसद विशिष्ट अतिथि मोहित आनंद प्रभारी मेरठ मंडल, रवि जाटव, मेघानंद जाटव,प्रबुद्ध जाटव,पुष्पेंद्र जाटव रहे प्रभारी मेरठ मंडल,अध्यक्षता लखमी सिंह जिलाध्यक्ष बीएसपी गौतम बुद्ध नगर ने की। मेरठ मंडल के सभी जिला के बीएसपी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ ने इसमें भाग लिया। मुख्य अतिथि घनश्याम चंद्र खरवार का ने बताया कि बाबासाहेब अंबेडकर ने देश में सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक ,और आर्थिक रूप से दबाये और पिछाडे गए लोगों के लिए हक अधिकार दिलाने का काम किया। भारत के संविधान के निर्माता के रूप मे देश के सभी नागरिकों के हक अधिकार सुरक्षित किये।
आज सभी लोग संविधान के होने से बेहतर जीवन जी रहे है।लेकिन आजादी के बाद लम्बे समय कांग्रेस की सरकार ने बाबा साहेब अम्बेडकर का सम्मान नही किया और संविधान को लागु पूरी तरह नही किया उसके बाद बीजेपी की सरकार ने भी कांग्रेस के ही नक्शे कदम पर काम किया। इसलिए कांशीराम ने बीएसपी बना कर बहुजन समाज को अपने पैरो पर खड़ा करने को तैयार किया। और बार बार उत्तर प्रदेश में सरकार बनाकर बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के सपने को आगे बढ़ाने का काम किया। समाजवादी पार्टी की सरकार ने बाबा साहेब के सम्मान में बनाये जिला अम्बेडकर नगर,भीम नगर,प्रबुद्ध नगर ,महामाया नगर,कांशीराम नगर,ज्योतिबा फुले नगर,छत्र पति शाहू जी नगर,अम्बेडक मलती स्पेशलिटी अस्पताल,कांशीराम मल्टी स्पेशली अस्पताल, आदि के नाम बदलने का काम किया।बीएसपी एकमात्र बाबा साहेब अम्बेडकर के विचार की एकमात्र पार्टी है बाकी सभी पार्टिया बाबा साहेब अम्बेडकर के संविधान के खिलाफ काम करती।उत्तर प्रदेश की जनता वर्तमान सरकार की नीतियों से दुखी है और आने वाले समय में बीएसपी की सरकार फिर से बनेगी। तभी बाबा साहेब अम्बेडकर का मूमेंट आगे बढ़ेगा।इस मौके पर सतवीर नागर पूर्व लोकसभा उम्मीदवार,मनवीर भाटी पूर्व उम्मीदवार दादरी,अजीत पाल पूर्व मंत्री, लखमी सिंह जिला अध्यक्ष गौतम बुद्ध नगर, कमल राजन जिला अध्यक्ष बुलंदशहर ,सुभाष प्रधान जिला अध्यक्ष मेरठ, विक्रम भाटी जिला अध्यक्ष बागपत, नरेंद्र मोहित जिला अध्यक्ष गाजियाबाद,ओमप्रकाश सिंह एडवोकेट, विनोद गौतम जिला प्रभारी,गौतम बुद्ध नगर,आर.पी.बर्मन जिला संयोजक बामसेफ, बाबूलाल गौतम ,ओम प्रकाश कश्यप,अनस जावेद,राव रविंद्र भाटी,संजय कुमार बरौला नोएडा विधान सभा अध्यक्ष,नरेन्द्र कुमार विधान सभा अध्यक्ष जेवर,देवी शरण गौतम दादरी विधान सभा अध्यक्ष,नरेश उपाध्याय प्रधान महानगर अध्यक्ष नोएडा,यश नागर महानगर अध्यक्ष ग्रेटर नोएडा,ब्रह्मप्रकाश,,सूरजपाल,सुरेंद्र सागर,किशोर बेनीवाल,सूरज प्रधान, मनोज कुमार, राजकुमार गुर्जर मोरना,दिनेश गौतम रोनीजा,गंगा दान ,दिनेश गेझा, कैलाश राव, अजीत सहाय,नरेश गौतम,डॉ रविन्द्र कुमार, सेंसरपाल सैन,डॉ.लोकेन्द्र जी,सहित लाखो लोग बीएसपी कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।