इस बार आयोजित हो रहे कुंभ के मेले में उनका संगठन रोजाना करीब 1 लाख लोगों को भोजन कराने का करेगा प्रबंध।डॉ. प्रवीण तोगड़िया
इस बार आयोजित हो रहे कुंभ के मेले में उनका संगठन रोजाना करीब 1 लाख लोगों को भोजन कराने का करेगा प्रबंध।डॉ. प्रवीण तोगड़िया
ग्रेटर नोएडा। बिलासपुर कस्बे में मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया पहुंचे। इस दौरान क्षेत्र भर के हिंदू हिंदू संगठन से जुड़े हुए लोग भी मौजूद रहे। उन्होंने हिंदुओं को संगठित होने पर भी विशेष ध्यान रखने को कहा।डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि इस बार आयोजित हो रहे कुंभ के मेले में उनका संगठन रोजाना करीब 1 लाख लोगों को भोजन कराने का प्रबंध करेगा। जिसको लेकर पिछले काफी दिनों से तैयारी की जा रही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि हिंदू परिवार को रोजाना अपने घर पर हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करना चाहिए। इससे मन को काफी शांति मिलती है। कार्यक्रम में मौजूद हिंदू संगठन के लोगों से उन्होंने कहा कि सनातन धर्म का प्रचार बड़े स्तर पर उन सभी को करना चाहिए। साथ हो हिंदू धर्म के महापुरुषों की वीर गाथाओं को भी कार्यक्रम के दौरान समय-समय पर बताते रहना चाहिए। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों को हेल्पलाइन नंबर देकर उनकी हमेशा हर तरीके से मदद करने का भी आश्वासन दिया। कार्यक्रम अध्यक्षता चंद्रवीर नागर व संचालन जिला अध्यक्ष अवनीश नायक ने किया । इस दौरान क्रांति महाराज, बीना भाटी, त्रिलोक गुर्जर, संजय चेची, बालकिशन प्रधान, राजसिंह प्रधान, सन्दीप तंवर, सजीव सालवान, संजय नवादा, सनोज भाटी, अमित भडाना, गौरव नागर, अजय ठाकुर, सोनु प्रधान, सुभाष नागर, तनिष शर्मा, अमन दुबे, बृजेश, नितिन, गोलू, सोनु, दिपांशु शर्मा, प्रमोद, देवेंद्र, राकेश, सुमित, मेजर नागर, ओमवीर वह सैकड़ो कार्यकर्ताओं सहित बिलासपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पति संजय चेची, बालकिशन नवादा, राजसिंह प्रधान, हिमांशु हतेवा, गौरव अमरपुर, ओमवीर समसपुर, राकेश नागर, अवनीश नायक, संजय नवादा समेत सैकडों लोग उपस्थित रहे।